महिला की पीड़ा सुन भावुक हुए PM, कंगना की बहन बोली-एक ही तो दिल है मोदी जी कितनी बार जीतोगे

प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह काफी भावुक (PM Modi gets emotional) नजर आ रहे हैं जिसको देखकर हर कोई काफी हैरान है. दरअसल आज एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी लोगों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुन रहे थे. इस दौरान एक महिला ने अपनी पीड़ा बताते हुए अपना दुःख जाहिर किया जिसको सुनकर पीएम (PM Modi) भावुक हो गए और वहां मौजूद लोग भी इस पल को देखकर बेहद नम हो गए.

वहीं अब इस वीडियो को देखकर हर कोई अपनी प्रतिक्रया दे रहा है, इस कड़ी में सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहने वाली कंगना की बहन रंगोली ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. कंगना की बहन ने कहा-मोदी जी एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे.

एक ही तो दिल है मोदी जी कितनी बार जीतोगे

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) आज दूसरे जनऔषधि दिवस पर लोगों से रूबरू हुए और इससे लाभ पाने वालों से बातचीत की. वीडियो कोंफ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान पीएम उन लाभ पाने वाले लोगों से रूबरू हुए जिनको औषधि से लाभ पहुंचा और उनकी सेहत में काफी सुधार आया है.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1236301514303590401

इस दौरान एक महिला जब अपनी बात बता रही थी तो उसको सुनकर पीएम काफी भावुक (PM Modi gets emotional) हो गए. वहीं अब कंगना की बहन ने पीएम मोदी के इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- एक गरीब औरत के आँसुओं पर रो देना.. भावुक हो जाना… उसकी पीड़ा को समझना, उसकी प्रशंसा पर इतराने की बजाए भावुक हो जाना..वाह.. मोदी जी एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे.

महिला ने मोदी को बताया अपना ईश्वर

आज एक कार्यक्रम के दौरान जब पीएम मोदी लोगों से उनकी समस्याओं को सुन रहे थे. तो इस दौरान एक पीड़ित महिला ने अपनी समस्या बताई और दुःख साझा किया। दीपा शाह ने कहा कि 2011 में मुझे पैरालाइज हुआ था और मैं बोल नहीं पाती थी। जब मेरा इलाज चलता था तो मेरी दवाइयां बहुत महंगी आती थी। फिर आपकी जनऔषधि दवाई मिली और उन्हें खाना शुरू किया। वह आगे कहती हैं कि, दीपा ने बताया कि पहले मेरी दवाइयां पांच हजार की आती थी अब जनऔषधि केन्द्र से दवाइयां डेढ़ हजार में आने लगी। इससे तीन हजार रुपये बचने लगे तो मैं उससे फल-फ्रूट खाती हूं। उन्होंने कहा कि मैंने ईश्वर को तो नहीं देखा लेकिन आपको ईश्वर के रूप में देखा है।

Leave a Comment