कोरोना का प्रभाव लगातार दुनिया भर में बढ़ता जा रहा है. लेकिन इन सब के बीच लगातार कई बड़े देश और संस्थाए यह कह रही हैं कि, इससे पार पाने में भारत सबसे आगे है और वह दुनिया को इसका कुछ उपाए बता सकता है. WHO के अधिकारी भी यह बात कह चुके हैं. वहीं अब एक बार फिर दुनिया भर में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का डंका बजता हुआ नजर आ रहा है. हाल ही में अमेरिका की एक एजेंसी ने कोरोना से जंग (Corona pandemic) लड़ने के लिए नताओं के काम और उनकी क्षमता को लेकर एक रेटिंग जारी की है. इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम टॉप पर है.
वही इस खबर के सामने आने के बाद एक बार फिर हर तरफ पीएम मोदी की ताकत को लोगों ने माना है. साथ ही हर कोई अब उनकी जमकर तारीफ़ करता नजर आ रहा है. ख़ास बात यह है कि, इस रेटिंग को अमेरिका की ही एक एजेंसी ने जारी किया है.
कोरोना की जंग से लड़ने में पीएम मोदी हैं नंबर 1
जी हां भारत में जिस तरह से लगातार कोरोना को हराने और इसके रोकथाम के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. उसकी देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सराहना हो रही है. वहीं अब एक बार फिर पीएम मोदी (P Modi) का दुनिया भर में डंका बजता हुआ नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलीजेंस (Global Data Intelligence) कंपनी Morning Consult Political Intelligence ने एक रेटिंग जारी की है। यह रेटिंग कोरोना की वैश्विक समस्या के बीच दुनियाभर के नेताओं के काम करने की क्षमता और उनपर लोगों के भरोसे को ध्यान में रखकर जारी की गई है।
इस रेटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग को दुनिया के बाकी सभी नेताओं से ऊपर रखा गया है। रेटिंग में नरेंद्र मोदी 68 अप्रूवल प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को माइनस 3 Approval रेटिंग प्वॉइंट्स मिले हैं।