बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफ़ान खान (Irrfan Khan) के गुजर जाने की खबर सुन हर कोई दुखी है. देश भर में लोगों की आंखें नम हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुःख जता रहे हैं. वहीं अब दिग्गज अभिनेता के गुजर जाने की खबर सुन प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी गहरा दुःख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक प्रकट करते हुए कहा कि, यह सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति है.
इरफ़ान के गुजर जाने की खबर सुन दुखी हुए पीएम मोदी
पान सिंह तोमर, लंच बॉक्स और हिंदी मीडियम जैसी शानदार फिल्मों के जरिये करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले इरफ़ान (Paan singh Irrfan) अब यादों में रह गए हैं. उनके अचानक गुजर जाने की खबर सुनकर हर कोई गम में डूबा हुआ है. देश का हर व्यक्ति दुःख प्रकट कर रहा है. इसी बीच अब प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी दुःख जाहिर किया है और वह भी इस दुखद खबर से काफी व्यथित और गम में हैं.
पीएम मोदी ने इरफ़ान के गुजर जाने की खबर सुन गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दुःख जताया है. पीएम ने लिखा- इरफ़ान का गुजर जाना सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है. उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले. उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.