यूट्यूब की दुनिया में कई नाम काफी पॉपुलर हो चुके हैं. इनमे कॉमेड्यन से लेकर पॉडकास्टर तक शामिल हैं. इसी में एक नाम है रणवीर अलहाबादिया जो बीयरबाईसेप्स नाम से चैनल चलाते हैं. वह इस चैनल पर लोगों के साथ पॉडकास्ट शूट करते हैं और उनके शो काफी पॉपुलर रहते हैं. अब अचानक उनके यूट्यूब चैनल हैक होने की खबर सामने आई है.
रणवीर का चैनल हैक हुआ तो दुखी होकर कही यह बात
जी हां, पिछले दो दिन साल में काफी पॉपुलर और लाइमलाइट में आ चुके रणवीर के यूट्यूब चैनल हैक होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा, बीती रात उनके चैनल को हैक कर लिया गया. एक रणवीर (Ranveer Allahabadia Youtube Channel Hacked) नाम वाला और दूसरा बियर बाइसेप्स वाला. इन दोनों पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. लेकिन अब दोनों ही चैनल को हैकर्स ने हैक कर एलन मस्क की फोटो लगा दी है.
#RanveerAllahbadia, renowned for his #YouTube channels, including #BeerBiceps, experienced a #cyberattack on Wednesday night.
Hackers gained unauthorized access to both of his channels and renamed them to "#Tesla," causing a significant disruption to his online presence.… pic.twitter.com/tUG8stOsxZ
— Mid Day (@mid_day) September 26, 2024
चैनल हैक होते ही रणवीर हैरान रह गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए दुःख जाहिर किया. रणवीर ने इंस्ट्रग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्या अब मेरा यूट्यूब करियर खत्म.. अब उनकी इस पोस्ट पर फैंस और दोस्त प्रतिक्रिया दे रहे. साथ ही उन्हें दिलासा दिला रहे की सब कुछ ठीक हो जायेगा ज्यादा परेशान मत हो. कई लोग यूट्यूब को टैग कर उनसे जल्द सेल्यूशन देने को बोल रहे.