देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 3 मई तक लॉक डाउन की अवधि जारी है. एक तरफ जहां कई लोग इसका पालन कर घर पर रह रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लगातार नियमों की अवहेलना कर सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. ऐसे में पुलिस इनपर सख्ती बरत रही है. लेकिन अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) शहर से एक मजेदार वीडियो सामने आया है जहां पुलिस लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को सजा नहीं बल्कि उनकी आरती (police doing aarti) उतार रही है.
जी हां आप भी इस बात को सुनकर काफी हैरान होंगे, लेकिन यह वीडियो देखने के बाद आप भी पुलिस वालों की इस पहल की सराहना करेंगे। जाहिर है पिछले काफी समय से पुलिस सख्ती दिखाते हुए लोगों से नियमों की पालना करवा रही है. लेकिन फिर भी कई लोग नहीं मान रहे, ऐसे में अब पुलिस बेहद सादगी से पेश आ रही है.
कानपुर में पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की उतारी आरती
गौरतलब है कि, लॉक डाउन के दौरान भी कई लोग ऐसे हैं जो लगातार नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बाद भी लोग घरों से बेवजह बाहर निकलकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. कानपुर में पुलिस (Police in Kanpur) ने इन लोगों को सबक सिखाने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. न्यूज एजेंसी ANI का एक वीडियो सामने आया है जिसमे पुलिस कर्मी ऐसे लोगों आरती उतारती हुई नजर आ रही है. साथ ही एक पुलिस कर्मी इन सभी को आरती के बाद एक एक केला देता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANINewsUP/status/1252855858012155909
वहीं अब इस वीडियो को देखकर हर कोई मजेदार प्रतिक्रया दे रहा है. साथ ही यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया है. लोगों ने कहा यह उत्तर प्रदेश पुलिस है, वाह भाई वाह.. पूजा भी की और प्रसाद भी दिया।