कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने करीब 1300 किलोमीटर तय कर लिए हैं. राहुल गांधी बिना रुके और बिना थके लगातार 1300 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुके हैं. उनके साथ जन सैलाब बढ़ता ही जा रहा है. जिस जिस शहर और राज्य से यात्रा गुजर रही है वहां पर जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. आम जनता से लेकर फिल्म स्टार, सैनिक, प्रोफेसर और कई दिग्गज लोग राहुल की यात्रा में शामिल होकर उनका समर्थन करते नजर आ रहे. अब इस कड़ी में अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) भी शामिल हुईं.
जी हां पॉपुलर अभिनेत्री पूजा (Pooja bhatt Joins Bharat Jodo) हाल ही में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में नजर आई. वह लंबे लंबे कदम रखते हुए जनता के साथ चलती नजर आईं. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाई हुई है और हर कोई इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा., कई लोग पूजा का शुक्रिया कर रहे कि फिल्म स्टार्स भी शामिल हो रहे.
जानकारी के लिए बता दें कि, अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt Joins Bharat Jodo Yatra) बुधवार को हैदराबाद में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. जहां उन्होंने राहुल गांधी के साथ करीब साढ़े 10 किमी पैदल यात्रा भी की. पूजा यात्रा में हिस्सा लेने वाली पहली बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं, उन्हें यात्रा में राहुल के साथ पैदल चलते समय बातचीत करते हुए भी देखा गया.
बता दें कि पूजा अक्सर की देश विदेश से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. ऐसे में अब वो राहुल के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं, जहां उन्हें राहुल के साथ तेज गति से पैदल चलते देख यात्रा मार्ग में मौजूद लोग काफी खुश नजर आए. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) बुधवार को हैदराबाद सिटी स्थित बालानगर से फिर से शुरू हुई. यह राहुल गांधी की अगुवाई वाली इस यात्रा का 56वां दिन है.
यात्रा में मिल रहे जनता के अपार समर्थन को देख भी अभिनेत्री (Pooja Bhatt) काफी खुश और हैरान नजर आईं. फोटो में आप उनके रिएक्शन से देखकर समझ सकते हैं कि वह कैसा अनुभव कर रही हैं. सड़क के दोनों तरफ जनता राहुल की फोटो ले रही है और लोग उनसे हाथ मिलाना और मिलना चाह रहे हैं. यह लगातार हर शहर में देखने को मिल रहा है. यक़ीनन राहुल की यात्रा ने एक नया बदलाव ला दिया है और लोग उनके व्यक्तित्व और शानदार व्यवहार पर फ़िदा हो रहे हैं.
Yes a ‘brief’ 10.5 km walk to be precise. 😄🙏♥️ #BharatJodaYatra https://t.co/TuScdBRHgs
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) November 2, 2022
याद दिला दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा पिछले सप्ताह तेलंगाना में प्रवेश करने से पहले तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजरी. वहीं तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा का आज आठवां दिन है. कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है. इस यात्रा को देश भर में समर्थन मिल रहा है और हर राज्य में लाखों की संख्या में लोग जुड़ते चले जा रहे हैं.