पुराने जमाने की फिल्मों के डायलॉग ऐसे हुआ करते थे, जिन्हे जनता आम बोलचाल और चौक चैराहों पर अक्सर इस्तेमाल करते नजर आती थी. आज भी 80 और 90 के दशक के दमदार डायलॉग लोगों की यादों में ताजा हैं जिन्हे भुलान आसान नहीं है. इनमे दिग्गज सुपरस्टार राजकुमार से लेकर अमजद खान, शशि कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन और सलमान जैसे कुछ नाम हैं जो दर्शकों और फिल्म प्रेमियों के दिलों में बसे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार डायलॉग बताते हैं.
“बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना..” धर्मेद्र, फिल्म ‘शोले’ में
“यह हाथ मुझे दे दे ठाकुर!” अमजद खान, ‘शोले’ में
“रिश्ते तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह!” ‘शहंशाह’ में अमिताभ बच्चन
“आज तो बहुत खुश होगे तुम…” ‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन
“मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता।” ‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन
“मेरे पास मां है…” ‘दीवार’ में शशी कपूर
“पुष्पा आई हेट टीयर्स!” ‘अमर प्रेम’ में राजेश खन्ना
“हम जहां से खड़े होते हैं लाइन वहीं से लगती है” ‘कालिया’ में अमिताभ बच्चन
“यह पुलिस स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं!” ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन
“कुत्ते मैं तुम्हारा खून पी जाऊंगा..” धर्मेंद्र ‘शोले’ में
“मर्द को दर्द नहीं होता..” ‘मर्द’ में अमिताभ बच्चन
“तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख..” ‘दामिनी’ में सनी देओल
“कौन कमबख्त बर्दाश्त करने के लिए पीता है..” शाहरुख खान, ‘देवदास’ में
“अगर मैने एक बार कमिटमेंट ली तो मैं खुद की भी नहीं सुनता” ‘वॉन्टेड’ में सलमान खान
“जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते।” राजकुमार ‘वक्त’ में
‘ जानी,.. हम आंखों से सुरमा नहीं चुराते, हम आंखें ही चुरा लेते हैं.. -राजकुमार फिल्म तिरंगा
‘जानी हम तुम्हे मारेंगे और जरूर मारेंगे, लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी और समय भी हमारा होगा’ राजकुमार फिल्म सौदागर में
“आपके पांव बहुत खूबसूरत है, इन्हें जमीन पर मत रखिएगा.. मैले हो जाएँगे” ‘पाकीजा’ में राजकुमार
“ये ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ जाता है वह उठता नहीं.. उठ जाता है!” ‘दामिनी’ में सनी देओल
“डॉन के दुश्मनों की सबसे बड़ी गलती यह है कि वे डॉन के दुश्मन हैं” ‘डॉन’ में शाहरुख खान.
“दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे” सनी देओल ‘मां तुझे सलाम’
” हजरात हजरात.. इतना बम मरेंगे की सारा इलाका धुआं धुआं हो जायेगा” वासेपुर में मनोज बाजपेयी