मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर प्रीतम ने एक बार फिर से अपना जलवा लहराया है. नेशनल अवार्ड इवेंट के दौरान उन्होंने फिर से बेस्ट म्यूजिक कैटेगरी में अवार्ड जीत लिया है. प्रीतम जब स्टेज पर पहंचे तो चारों तरफ से तालियां बज रही थीं. आइये आपको बताते हैं प्रीतम को कौन सी फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिला है.
प्रीतम ने फिर जीता बेस्ट म्यूजिक कैटेगरी में नेशनल अवार्ड
लहरा दो, या अली, तू ही मेरा और लत लग गई जैसे चार्टबस्टर गाने देने वाले म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर प्रीतम का परचम फिर कहराय है. दरअसल, दिल्ली में शुरू हुए नेशनल अवार्ड 2024 में उन्होंने फिर से एक बार बेस्ट म्यूजिक कैटेगरी में अवार्ड अपने नाम कर लिया है. प्रीतम को रणबीर और आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मसत्र’ में म्यूजिक और सांग्स के लिए यह अवार्ड मिला है.
Music maestro Pritam conferred with Best Music Direction award for 'Brahmastra-Part 1'#Pritam pic.twitter.com/EL4XvqoHVw
— ETimes (@etimes) October 8, 2024
नेशनल अवार्ड इवेंट के दौरान का यह वीडयो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. जैसे ही प्रीतम(Pritam Wins National Award For Brahmastra Movie) ) का नाम एनाउंस किया जाता है, तो सामने दर्शक दीर्घा में बैठी ब्रह्मास्त्र फिल्म की टीम और डायरेक्टर तालियां बजाते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर करते हैं. बता दें, इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर करण जौहर को भी बेस्ट वीएफएक्स कैटेगरी के लिए भी अवार्ड दिया गया है.