यह हैं यंग जनरेशन सबसे पॉपुलर सिंगर्स, जुबिन से लेकर नेहा और अरिजीत जैसे नाम शामिल..

म्यूजिक एक ऐसी चीज है जिससे हर उम्र का इंसना जुड़ाव महसूस करता है. भारत में शुरू से लेकर अब तक कई मशहूर सिंगर्स हुए जिनकी आवाज लोगों के दिलों को सीधा छू जाती हैं. बात करें आज कि तो युवाओं में पार्टी सांग्स का क्रेज काफी अधिक है. पंजाबी गानों ने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया है और ज्यादातर लोग ऐसे हिपहॉप गाने की सुनते हैं.

लेकिन इंडस्ट्री में कुछ ऐसे यंग सिंगर भी हैं जो आज के समय में फिर वो पुराना दौर लाने की कोशिश कर रहे.

Popular soulful singers of Young generation

इनमे कुछ नाम तो बेहद पॉपुलर हो चुके हैं जिसमें जुबिन नौटियाल का नाम सबसे ऊपर है. पिछले 3 4 सालों में जुबिन ने अपनी आवाज के जादू से हर किसी को दीवाना बना दिया है. हिप हॉप कल्चर के बीच उन्होंने अपनी सुरीली और दिल को छू जाने वाले रोमांटिक गानों से नया जादू बिखेर दिया है.

आज जुबिन यूट्यूब की दुनिया का पॉपुलर नाम हैं और फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा रोमांटिक हि’ट गाने देने वालों में शामिल हो गए हैं. हालांकि इसमें सबसे ऊपर जो नाम है वो तो अरिजीत सिंह जी हैं.

Jubin Nautiyal most popular song of sershah

लेकिन अब नए दौर की बात करें 2020 की तो कई नए चेहरे सामने आये हैं जिन्होंने खुबसुरत गानों से भी युवाओं का दिल छू लिया है. आज हम उन यंग जनरेशन के पॉपुलर हो रहे सिंगर की बात करने जा रहे हैं.

युवा दिलों की धड़कन नेहा कक्कर

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं उनकी जो म्यूजिक इंडस्ट्री पर राज करती हैं. हाइट में भले ही वो छोटी हैं लेकिन अपने गानों से वो बड़े बड़ों को दीवाना बना देती हैं.

Neha Kakkaer New song t

जी हां वह कोई और नहीं भारत की सबसे पॉपुलर यंग जनरेशन की सिंगर नेहा कककर हैं. नेहा की खासियत यह है कि वह रोमांटिक गाने भी उतने ही खूबसूरत अंदाज में जाती हैं जितना की पार्टी नंबर्स.

2022 में सबसे लोकप्रिय भारतीय और बॉलीवुड गायकों में से एक नेहा कक्कड़ के अलावा कोई नहीं है। अब तक, हर भारतीय संगीत प्रेमी उनके गायन जादू से परिचित है.

Popular Female singer of India

वह एक प्रसिद्ध गायिका हैं जिन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड संगीत पर अपना प्रभाव छोड़ा है. वह रोमांटिक और प्रेम गीतों के लिए सबसे लोकप्रिय हैं.

खासकर युवा पीढ़ी को उनके गाने बहुत पसंद हैं. उनका पहला एल्बम नेहा-द रॉक स्टार 2008 में लॉन्च किया गया था. वह पहली बार यारियां फिल्म के सनी सनी गाने से ध्यान में आईं.

उत्तराखंड की शान जुबिन नौटियाल

Most Popular singer of 2020

हाल के कुछ सालों में एक नई आवाज और चेहरा सामने आया है जिसने प्रेम गीतों से देश के लोगों को दीवाना बना दिया है. जी हां वो और कोई नहीं बल्कि देश के सबसे लोकप्रिय भारतीय गायक युवा प्रतिभाशाली जुबिन नौटियाल हैं.

32 साल के उत्तराखंड राज्य से आने वाले जुबिन एक महान गीतकार और संगीतकार भी हैं. पिछले कुछ समय में, वह अपनी सुरीली आवाज के कारण भारत में काफी प्रसिद्ध हो गए हैं.

Jubin nautiyal guitar play

वह गिटार, हारमोनियम, बांसुरी और पियानो सहित आठ वा’द्य’यं’त्र ब’जाते है. इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्तर के निशा’नेबा’ज और जिला स्तर के एथलीट भी हैं.

जुबिन ने अपने करियर की शुरुआत सोनाली केबल फिल्म के गाने ‘एक मुलाक़ात’ से की थी. उसी वर्ष, उन्होंने मेहरबानी गाया जो भारत में भी बेहद लोकप्रिय हो गया.

Jubin Nautiyal Popular songs

इसके बाद लु’ट गए, बेवफा तेरा मासूम चेहरा, तुम ही आना, तारों के शहर, मैं जिस दिन भुला दू, सुन सुन प्यार की धुन और किन्ना सोना उनके कुछ सबसे लोकप्रिय गाने हैं.

रोमांटिक सांग के किंग अरिजीत सिंह

अब जब बात हो यंग जनरेशन के सिंगर की तो इसमें अरिजीत का नाम सबसे ऊपर आता है. वह करीब 8 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं.

No 1 singer of India

बता दें कि, अरिजीत बंगाल परिवार से ताल्लुक रखते हैं, स्क्रीन पर उनका शुरुआती कदम 2005 में नेशनल टीवी पर भारतीय रियलिटी शो “फेम गुरुकुल” से हुआ था.

वह बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायकों की सूची में 2021 में नंबर 1 स्थान पर थे. उनकी फिल्म आशिकी 2 के गाने “तुम ही हो” के साथ बॉलीवुड में पहली उपस्थिति ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Arijit most Popular songs

यह साल का सबसे प्रसिद्ध गीत बन गया था. इसके अलावा अरिजीत देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पॉपुलर हैं और उनकी आवाज का जादू हर तरफ चलता है.

बात करें अरिजीत सिंह के अब तक के कुछ सुपरहिट गाने की तो उसमे सुनो ना, कभी जो बादल बरसे, अज फिर, खामोशियां, सूरज डूबा, जनम जन्म, गेरुआ, फिर भी तुमको चाहुंगा, ज़ा’लिमा, सनम रे, सोच हैं, ना साके, एना सोना, शामिल हैं.

जसलीन रॉयल

Popular young singer of India

जी हां रोमांटिक सांग्स गाने वाली सबसे मशहूर गायकों में एक और नाम है जो हैं जसलीन रॉयल. 30 साल की जसलीन ने भी अपनी खूबसूरत आवाज से महज कुछ सालों में बड़ी पहचान बना ली है.

अनुष्का की फिल्म फिलौरी में गाये उनके गाने ‘दिन शगना द’ ने रातों रात उन्हें नई पहचान दिलाई थी. वैसे तो जसलीन पंजाबी, हिंदी के साथ ही गुजराती और इंग्लिश गाने भी जाती हैं. उनकी बेहद सुरीली और रोमांटिक आवाज सीधा दिल को छू जाती है.

Jasleen royal Most Popular song

बात करें जसलीन के सबसे पॉपुलर हुए गानों की तो इसमें ‘दिन शगना द, नित नित, रांझा, खो गए हम कहां’ जैसे कुछ नाम शामिल हैं. जसलीन भी यंग जनरेशन के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं और तेजी से पॉपुलर हो रही हैं.

Leave a Comment