प्रभास की मेगा बजट फिल्म कल्कि का तूफ़ान थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिलचस्प बात यह है की जब दो बड़ी नई फिल्म रिलीज हुई हैं उसके बाद भी फिल्म ने सैटरडे को जमकर कमाई की जिसे देखकर ट्रेंड एक्सपर्ट भी दंग रह गए. आइये आपको बताते हैं आखिर फिल्म ने 17 दिन में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस कर लिया है.
कल्कि फिल्म ने 17 दिन में कर डाला 250 करोड़ का बिजनेस
नाग अश्विन ने भले ही फिल्म को बनाने में 600 करोड़ के करीब खर्च किया. लेकिन यह बजट तो महज दस दिन के अंदर ही रिकवर हो गया था. यही नहीं अब तो फिल्म वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ के करीब का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. वहीं इण्डिया में भी फिल्म का बिजनेस 500 करोड़ पार हो गया है.
इधर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का तूफ़ान जारी है. अक्षय की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन २ रिलीज होने के बाद भी फिल्म ने फ्राइडे और सैटरडे को 5 और 8 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है. इस तरह से फिल्म का हिंदी कलेक्शन अब 250 करोड़ के बेहद करीब जा पहुंचा है. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 245.40 करोड़ (Kalki 2898 Hindi Collection) है. इसे अब 250 होने में बस एक दिन का और समय लगेगा.
#Kalki2898AD is a ONE-HORSE RACE… Takes a strong lead on [third] Sat, thus proving a major opponent to the new releases: #Sarfira and #Hindustani2.
In fact, #Kalki2898AD *Day 17* is HIGHER than the *combined* biz of #Sarfira and #Hindustani2 on *Day 2*.#Kalki2898AD will hit… pic.twitter.com/7B9JJo7Dby
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 14, 2024
Kalki India Collection 17 Days
बात करें कल्कि फिल्म के आल इण्डिया कलेक्शन की तो यह बेहद धमाकेदार जारी है. फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर बड़ी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक. कल्कि इण्डिया कलेक्शन 535 करोड़ हो गया है. यानि फिल्म ने पठान, गदर और केजीएफ २ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.