Kalki Worldwide Collection: 14 दिन में 1000 करोड़ पार हुआ फिल्म का कलेक्शन, हिंदी में भी रफ्तार जारी

प्रभास ने एक बार फिर से दुनिया भर में अपना भौकाल और जलवा साबित किया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म कल्कि 2898 ने अब महज 14 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1 हजार करोड़ का बिजनेस कर लिया है. यानी यह फिल्म देश के साथ साथ विदेश में रह रहे दर्शकों को भी दीवाना और क्रेजी बनाये हुए है. आइये आपको बताते फिल्म का हिंदी और साऊथ में कितना कलेक्शन हुआ है.

Kalki 2898 WorldWide Collection 14 Days

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म ‘कल्कि’ ने अपना भौकाल दुनिया भर में साबित कर दिया है. 600 करोड़ के बजट के साथ बनी मेगा स्टारर फिल्म ने महज 14 ही दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यानि प्रभास का स्टारडम बाकि सभी स्टार्स से काफी ज्यादा है.

जाहिर है फिल्म में प्रभास, दीपिका, अमिताभ और कमल हासन समेत कुछ अन्य एक्टर्स नजर आये थे. यही वजह है फिल्म साऊथ से लेकर नार्थ तक में अपना जलवा जारी रखे हुए है. अब महज 14 दिन में ही 1 हजार करोड़ का बिजनेस हो जाना मजाक नहीं है. यानी यह फिल्म 1300 करोड़ या उससे भी ज्यादा का लाइफटाइम कलेक्शन कर सकती है.

Kalki Hindi or South Collection

बात करें फिल्म के हिंदी कलेक्शन की तो यहाँ भी बम्पर कमाई जारी है. 14 दिन में अब फिल्म का 230 करोड़ (Kalki Movie Hindi Box ofice) के करीब का बिजनेस हो गया है. उधर अनहदरा प्रदेश और तेलंगाना में अकेले ही फिल्म ने 165 करोड़ (Kalki 2898 Andhra Or Telangana Collection) की कमाई करके नया रिकॉर्ड बना दिया है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरला और कर्नाटक का मिलाकर करीब 130 करोड़ का बिजनेस हुआ है. यानी टोटल साऊथ कलेक्शन करीब 298 करोड़ का हो गया है.

Leave a Comment