प्रभास ने सालार बनकर तूफान उठा दिया है. जहाँ उनकी पिछली तीन फ़िल्में कुछ खास नहीं कर पाई थीं. वहीं अब सालार फिल्म से उन्होंने तहलका मचा दिया है. जिस तरह का फिल्म में एक्शन है उसी तरह से बॉक्स ऑफिस पर भी प्रभास का जलवा नजर आ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि, महज तीन दिन में फिल्म ने 300 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार कर लिया है. तो वहीं इण्डिया में भी फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है, आइये बताते हैं पूरी डिटेल.
Salaar WorldWide Collection 300 करोड़ पार
प्रशांत नील ने फिर से अपना क्राफ्ट और टैलंट शो कर दिया है. केजीएफ के बाद अब सालार के जरिये फिर से दमदार डायरेक्शन का जलवा दिखा दिया. इतनी डार्क विजुअल के साथ भी प्रशांत ने वो कर दिखाया है जो कई बड़े दिग्गज नहीं कर पाए थे. अब सालार ने महज तीन दिन में ही 325 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
हालांकि इससे पहले शाहरुख़ जवान, रजनीकांत की जेलर और विजय थालपति की Leo फिल्म ने भी शुरुआती तौर पर इतना ही धुआंधार कलेक्शन किया था. अब देखना दिलचस्प होगा वीक डेज में फिल्म को कितना प्यार मिलता है उसके बाद ही इस फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन का अंदाजा लग पायेगा. हालांकि अभी आगे करीब एक महीने तक कोई बड़ी फिल्म नहीं आ रही है. ऐसे में सालार को बॉक्स ऑफिस पर काफी फायदा मिलने वाला है.
🌟 #Salaar Box Office Collection:
Worldwide: ₹325 Cr
India Net: ₹209.1 Cr
India Gross: ₹247.3 Cr
Overseas: ₹77.7 Cr🚀 Salaar conquering the box office worldwide! #Salaar #BoxOffice 💰🌐 #Prabhas #PrashanthNeel #SalaarCeaseFire #SalaarReview #BlockbusterSALAAR… pic.twitter.com/nTJrn3UOxc
— Indian Box Office (@TradeBOC) December 25, 2023
Salaar India Collection कितना हुआ है?
वहीं बात करें प्रब्भास और पृथ्वीराज की फिल्म सलार के इण्डिया कलेक्शन की तो यहाँ भी 200 करोड़ पर हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार का इण्डिया कलेक्शन भी करीब 208 करोड़ हो गया है. जोकि बहुत बड़ा और ऐतिहासिक नंबर है. बता दें सालार की सबसे ज्यादा कमाई आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में हो रही है. जाहिर है प्रभास तेलुगु सिनेमा के बड़े स्टार बन चके हैं. ऐसे में तेलुगु स्टेट में फिल्म का छप्परफाड़ कमाई करना तो तय ही था.