प्रशांत नील ने फिर से अपना डायरेक्शन का जलवा दिखाया है. केजीएफ के बाद अब वह सालार फिल्म से भी नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुए हैं. हालांकि इस बार हिंदी में उतना धमाल नहीं मचा पाए. जी हां Salaar India Collecion तो 250 करोड़ के करीब पहुँच गया है. लेकिन हिंदी में प्रभास का सामना शाहरुख की फिल्म डंकी से हो रहा है. जिस वजह से फिल्म ने बहुत कम कमाई की है. केजीएफ और RRR की तरह इस बार हिंदी दर्शकों के बीच जलवा नहीं दिख रहा है.
Salaar India Collecion चार दिन में कितना हुआ?
जाहिर है प्रभास का सालार वाला अंदाज इस बार धमाल मचाने में सफल हुआ है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हुए हैं. इतने दिन में फिल्म ने काफी शानदार बिजनेस किया है. सालार इण्डिया कलेक्शन की बात करें तो यह 254 करोड़ रुपये हो गया है. तीन दिन का इण्डिया कलेक्शन 209 करोड़ रवये था. जोकि एक रिकॉर्ड नंबर है और डंकी से अगर तुलना कारण तो उसमे आगे भी है.
लेकिन वहीं अगर सालार हिंदी कलेक्शन को देख्नेगे तो वह काफी कम नजर आ रहा है. हालांकि क्रिसमस छुट्टी का दोनों फिल्मों को काफी फायदा हुआ है. सालार ने हिंदी में चौथे दिन करीब 14 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं डंकी फिल्म ने क्रिसमस वाले दिन 34 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया. इस तरह से सालार का हिंदी कलेक्शन टोटल 70-75 करोड़ (Salaar Hindi Collection) के करीब पहुंचा है. वहीं आल इण्डिया कलेक्शन 254 करोड़ रुपये है.
🌟 #Salaar Box Office Collection:
Worldwide: ₹325 Cr
India Net: ₹209.1 Cr
India Gross: ₹247.3 Cr
Overseas: ₹77.7 Cr🚀 Salaar conquering the box office worldwide! #Salaar #BoxOffice 💰🌐 #Prabhas #PrashanthNeel #SalaarCeaseFire #SalaarReview #BlockbusterSALAAR… pic.twitter.com/nTJrn3UOxc
— Indian Box Office (@TradeBOC) December 25, 2023
वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर उठ रहे सवाल
सालार और डंकी के एक साथ रिलीज होने पर काफी हलचल देखने को मिल रही है. यह हलचल फैन्स के बीच तो है ही, बॉक्स ऑफिस पर भी काफी गहमागहमी दिख रही है,. कोई कह रहा सालार के प्रोडसर फेक कलेक्शन बता रहे हैं. सालार मेकर्स की तरफ से फिल्म का तीन दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये बताया गया था. जिसके बाद कई ट्रेड एक्सपर्ट ने आंकड़े जारी किये जो 320 करोड़ (Salaar WorldWide Collection) ही रहा. ऐसे में अब कई सवाल उठ रहे हैं आखिर इतना बड़ा अंतर कैसे आ रहा है. जिसके बाद शाहरुख़ के फैन्स सालार मेकर्स पर झूठे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देने का आरोप लगा रहे.