एक्शन के बाद अब कॉमेडी करेंगे प्रभास, नई फिल्म The Raja Saab का पोस्टर देख फैन्स काफी खुश हैं..

बाहुबली प्रभास अभी सालार बनकर धूम मचा चुके हैं. तो वहीं उधर उनकी अपकमिंग फिल्मों की एनाउंसमेंट भी हो रही है. आने वाले दो साल में प्रभास की 4 फिल्म आनी हैं. इनमे से अब एक नई फिल्म का टाइटल सामने आ गया है. यह फिल्म है The Raja Saab जिसमे अब प्रभास कॉमेडी रोल में नजर आएंगे. फैन्स के लिए यह काफी दिलचस्प होगा की अभी उन्होंने सालार में भयानक एक्शन और माचो लुक देखा है. अब वह कॉमेडी रोल में नजर आएंगे. आइये आपको बताते हैं फिल्म की पूरी डिटेल.

The Raja Saab Movie पोस्टर से क्या पता चला

प्रभास की अगली फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है. इस फिल्म में वह कॉमेडी रोल (Prabhas New film) में नजर आएंगे. जिसमे फैन्स ने अब तक उनको नहीं देखा है. दिलचस्प बात यह है की फिल्म हॉरर कॉमेडी जॉनर की है. यानी कॉमेडी के साथ ही हॉरर का तड़का भी देखने को मिलेगा,. जैसा की दर्शकों को Stree फिल्म में देखने को मिला था.

प्रभास की फिल्म राजा साब को तेलुगु सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मारुती (The Raja Saab Movie Director) डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग भी कुछ बाद शुरू हो जायेगी. फिल्म का जो पोस्टर सामने आया है वह काफी मजेदार और दिलचस्प है. इसमें प्रभास कलरफुल धोती पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. ब्लैक कलर की शर्ट है और हाल्फ पैंट पहने नजर आ रहे. पोस्टर में प्रभास स्मैजल करते दिख रहे हैं और इसको देखकर फैन्स काफी खुश हो गए हैं. सोशल मीडया पर लगातार फैन्स पोस्टर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Prabhas Upcoming Movies

अब बात करें प्रभास की आने वाली फिल्मों की, तो इसमें कई बड़े नाम हैं. सबसे पहले तो Kalki 2898 AD, फिर Raja Saab हैं. वहीं 2025 और 26 में संदीप रेड्डी वांगा की Spiriti और Salaar 2 शामिल हैं. वहीं इसके अलावा भी कुछ अन्य फिमों की चर्चा है. लेकिन अभी दो साल के लिए तो लाइनअप तय है. ऐसे में हर साल फैन्स को दो बड़ी धांसू फिल्म देखने को मिल सकती है. तो अब फैन्स इन फिल्मों के लिए तैयार हो जाएँ और सबसे पहले तो मेगा बजट और मेगा स्टारर फिल्म कल्कि का इंतजार कर रहे हैं.

Leave a Comment