गणत्रंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान जो हंगा’मा हुआ उसको लेकर सियासी हल’चल काफी तेज हो चुकी है. एक तरफ जहां विपक्ष मोदी सरकार पर आरोप लगा रहा है. तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी लगातार किसानों को उक’सा रहे थे जिसकी वजह से यह हुआ. जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने राहुल पर कार्रवाई की मांग भी कर डाली।
वहीं दूसरी तरफ लाल किले पर हुई घट’ना को लेकर किसान नेताओं में भी नाराजगी है. इस वजह से दो संगठनों ने पीछे हटने और आंदोलन खत्म करने का एलान भी कर दिन है. तो इस मुद्दे पर अब सियासी बयानबाजी काफी तेज हो चुकी है और लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
राहुल गांधी पर हो कार्रवाई- जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि भारत कभी भी लाल किले पर अपने तिरंगे के अप’मान को बर्दा’श्त नहीं करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने किसानों के आंदोलन को हमेशा उक’साने की कोशिश की. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विप’क्षी पार्टी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं भाग सकती क्योंकि वो पंजाब में सत्ता में है. उन्होंने कहा कि चुनाव में पराजित लोग इकट्ठा होकर देश का माहौल बिगा’ड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी लगातार केवल समर्थन ही नहीं कर रहे थे बल्कि उक’सा भी रहे थे. संशोधित नागरिकता कानून को लेकर ऐसा ही किया था. सड़क पर आने को वो उक’साते हैं और दूसरे दिन से सड़क पर आंदोलन शुरू होता है. उन्होंने कुछ कांग्रेस नेताओं की ओर से किए गए ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि इसके माध्यम से उन्होंने किसानों की ट्रैक्टर रैली की सराहना की. साथ ही उन्होंने कार्रवाई की मांग भी की है. वह कहते हैं इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/news24tvchannel/status/1354465161193508865
सुरजेवाला बोले- अब अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए
दूसरी तरफ लाल किले पर हुई घट’ना को लेकर सियासी हल’चल भी काफी बढ़ गई है. कई पार्टियों ने इसे भाजपा की सा’जिश बताया है और केंद्र सरकार को ही जिम्मेदार बता दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा- ‘किसान आंदोलन की आ’ड़ में हुई सुनियोजित हिं’सा के लिए गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार है.
उन्हें एक पल भी पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें तुरंत बर्खा’स्त करे वरना साबित होगा कि पीएम भी गृहमंत्री के साथ इसमें शामिल थे. सुरजेवाला आगे कहते हैं- दीप सिद्धू और उसके साथी कैसे लाल किले में दाखिल हुए, वो सिद्धू जो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ तस्वीरें खिंचवा के सार्वजनिक करता रहा, क्यों नहीं उसे वहीं उसी वक्त गिरफ्तार किया गया? साफ है किसान आंदोलन को बद’नाम करने की सा’जि’श थी.’
भारतीय किसान यूनियन ने खत्म किया आंदोलन
दिल्ली-नोएडा स्थित चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भानू गुट ने भी धरना ख’त्म करने का एलान कर दिया है। इसके साथ ही वीएम सिंह के ग्रुप ने भी लाल किले पर दूसरे रंग का ध्वज फहराए जाने के विरो’ध में आंदोलन खत्म किया है। भानू गुट ने इसे गलत बताते हुए धरना ख’त्म करने के लिए कोर कमेटी की बैठक जिसके बाद यह धरना खत्’म किया।
भानु ग्रुप चिल्ला बॉर्डर पर बैठा था जिन्होंने लाल किले में हुए हंगा’मे पर नाराजगी जताते हुए इस आंदोलन को खत्म करने का एलान किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि, कृषि कानून के खिलाफ उनकी ल’ड़ा’ई जारी रहेगी। वह खत्म नहीं हुई है, बस उन्होंने अपना आंदोलन खत्म किया है और पीछे हटने की बात कही है.
किसान नेता वीएम सिंह ने भी की घट’ना की निंदा
इधर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता वीएम सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि, बुधवार को आज गाजीपुर बॉर्डर पर से हट जाएंगे। राष्ट्रीय किसान आंदोलन संगठन अब इस आंदोलन का हिस्सा नहीं है। कल की हिं’सा की निंदा करते हुए कहा कि जो भी इसके जिम्मेदार हैं उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
ऐसे में अब दो बड़े किसान नेताओं द्वारा आंदोलन को खत्म करने के एलान के बाद हल’चल काफी तेज हो गई है. अब ऐसी चर्चाये जोरों पर हैं कि, किसान नेताओं में आपस में ही अब तालमेल नहीं रहा और लोग एक दूसरे पर ही नाराजगी जता रहे हैं. बहरहाल अब आगे देखने होगा कि, आखिर अन्य किसान नेता भी क्या कोई बड़ा निर्णय लेते हैं.