प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान, कहा- शाहीन बाग वालों ने टेकओवर कर लिया किसान आंदोलन! हो रही साजि’श

कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं सरकार के साथ कई दौर की वार्ता न होने के बाद भी कोई हल न निकलने से अब किसान काफी नाराज हैं. अब किसान नेताओं ने आंदोलन को तेज करने की बात कर दी है और देश भर में प्रद’र्शन की चेता’वनी दे दी है. इसी बीच अब आंदोलन को लेकर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar on Kisan Andolan) का बड़ा बयान सामने आया है. जावड़ेकर ने कहा- किसान आंदोलन को अब शाहीन बाग़ वालों ने टेकओवर कर लिया है. लोग पूरी ताकत के साथ अब इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं.

जाहिर है भाजपा के कई मंत्री और नेता लगातार किसान आंदोलन के पीछे राजनीतिक और अन्य संगठनों के शामिल होने की बात कह रहे हैं. कैलाश विजय वर्गीय ने भी हाल ही में कहा था कि, इसमें 90 फीसद लोग तो किसान हैं ही नहीं। जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार के दिग्गज मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके पीछे शाहीन बाग़ वाले लोगों का हाथ बता दिया है. उन्होंने कहा कि, इसके पीछे शाहीन बाग़ वाली ताकतें शामिल हो गई हैं और अब किसान आंदोलन शाहीन बाग़ पार्ट 2 बन गया है.

राजस्थान के पंचायत चुनाव बता रहे कृषि बिल की सच्चाई

जावड़ेकर ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव में 636 सीटों पर चुनाव हुआ, इनमें से 353 सीटें बीजेपी ने जीती हैं. पंचायत समिति की 4371 सीटों में बीजेपी ने 1990 सीटें जीती हैं. जावड़ेकर ने राजस्थान की जीत को बड़ी जीत बताते हुए कहा कि 21 जिला परिषदों में 14 पर बीजेपी को जीत मिली. जबकि कांग्रेस 5 पर जीती. ब्लॉक पंचायत में 222 सीटों के चुनाव में से 93 पर बीजेपी को बहुमत मिला है. वह कहते हैं यह जीत बता रही है कि, राजस्थान के किसान भी इस बिल को सही मान रहे हैं, तभी तो उन्होंने भाजपा क साथ दिया है.

कृषि सुधार के पक्ष में किसान

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ट्रेंड ये रहा है कि जिसकी राज्य में सरकार होती है, उसे इन चुनावों में ज्यादा सफलता मिलती है, लेकिन इस बार उल्टा हुआ है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जबकि मतदाताओं ने इस बार बीजेपी का साथ दिया है. कांग्रेस ने परिसीमन किया, पैसों का जोर भी दिखाया लेकिन कुछ नहीं हुआ. जावड़ेकर ने कहा कि ढाई करोड़ वोटरों में सब किसान ही थे, इसका मतलब है कि राजस्थान में करोड़ों की संख्या में किसान कृषि सुधार के पक्ष में हैं.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान चुनाव में इस बार हमारी जीत और उनकी हार का अंतर भी काफी ज्यादा रहा. सचिन पायलट के टोंक जिले में जिला परिषद बीजेपी ने जीती. चार मंत्री भी अपने इलाकों में जिला परिषद हार गए. ये आने वाले समय का संकेत है कि मतदाता किस तरफ जा रहा है.

अन्ना हजारे ने दी जन आंदोलन करने की चेता’वनी

जी हां अन्ना हजारे अब किसानों के समर्थन में खुलकर उतर आये हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को चेता’वनी दी कि अगर किसानों की मांगें अनसुनी रहती है तो वह ‘जन आंदोलन’ की शुरुआत करेंगे। किसानों के समर्थन में अन्ना हजारे ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार को ‘लोकपाल आंदोलन’ के दौरान हिला दिया गया था। मैं इन किसानों के विरो’ध को उसी तर्ज पर देखता हूं। अन्ना ने आगे कहा कि किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के दिन मैंने रालेगण-सिद्धि में अपने गाँव में एक दिन का उपवास किया था। किसानों की मांगो पर मेरा पूरा समर्थन है।

Anna Hazare do jan Andolan

उन्होंने (Anna Hazare do Jan andolan for Farmers) कहा कि अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है, तो मैं एक बार फिर ‘जन आंदोलन’ के लिए बैठूंगा, जो लोकपाल आंदोलन के समान ही होगा। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में मुख्य रूप से पंजाब के हजारों किसान तीन नए कृषि कानूनों का विरो’ध कर रहे हैं, जो उन्हें लगता है कि निजी क्षेत्र द्वारा उनकी फसलों को कम कीमतों पर खरीदने के लिए उनका शो’षण किया जा सकता है।

देश भर में प्रद’र्शन करेंगे किसान

बता दें कि कृषि कानूनों के विरो’ध में किसान 14 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हैं. सरकार और किसानों के बीच अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है. सभी बातचीत बेनतीजा रही. आज छठे दौर की वार्ता होनी थी, लेकिन उससे पहले गृह मंत्री अमित शाह की किसान नेताओं से मुलाकात हुई. ये बातचीत भी बेनतीजा रही. जिसके बाद किसान नेताओं ने आज होने वाली वार्ता को स्थगित करने की बात कही थी.

Kisan andolan photo

सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को भी किसानों ने ख़ा’रिज कर दिया है और अब वह देश भर में प्रद’र्शन तेज करने का एलान कर चुके हैं. किसानों ने कहा है कि, वह भाजपा नेताओं का घे’रा’व करेंगे, हाइवे ब्लॉक करेंगे।

रिलायंस मॉल और JIO का बहि’ष्कार करेंगे किसान

मोदी सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने ख़ा’रिज कर दिया और आंदोलन और तेज होने वाला है. दरअसल, किसान नेताओं ने कहा कि हमें जो प्रस्ताव मिला है उसे हम पूरी तरह से र’द्द करते हैं. यही नहीं किसानों ने अब बड़ा प्रद’र्शन करने का एलान कर दिया है.

kisan boycott reliance

साथ ही अब किसान रिलायंस के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा- हम रिलायंस सारे मॉल्स का बहि’ष्कार करेंगे. साथ ही 14 तारीख को ज़िला मुख्यालयों को घे’रेंगे. पूरे देश में विरो’ध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को जयपुर- दिल्ली हाईवे को रोकेंगे.

Leave a Comment