हरियाणवी क्वीन प्रांजल दहिया आज पॉपुलर नाम बन चुकी हैं. वह सिर्फ हरियाणा नहीं बल्कि अपने म्यूजिक और क्यूट लुक्स से देश भर के लोगों को दीवाना बना चुकी हैं. दिन पर दिन उनकी पॉपुलेरिटी बढ़ती ही जा रही है. वह दिल्ली से लेकर गुड़गांव और चंडीगढ़ में तो शो करती रही हैं. लेकिन अब वो ग्लोबल लेवल पर अपना जलवा दिखाने जा रही हैं, वह गैरी संधू के साथ अब विदेश में धमाल मचाने वाली हैं.
प्रांजल दहिया और गेरी संधू का ये बेबी कंसर्ट कहाँ होने जा रहा?
जी हां फेमस हरियाणवी सिंगर और मॉडल प्रांजल दहिया अब मशहूर पंजाबी सिंगर गैरी संधू के साथ ऑट्रेलिया में धूम मचाने जा रहे हैं. प्रांजल का यह पहला इंटरनेशनल टूर होगा. तो उधर गैरी तो विदेश में कुछ शो कर चुके हैं. गैरी संधू और प्रांजल दहिया के कंसर्ट का टाइटल Yeah Baby रखा गया है.
जाहिर है प्रांजल (Pranjal Dhahiya Australia Tour) काफी फेमस हो चुकी हैं. वह लगभग हर पॉपुलर हरियाणवी गाने में होती हैं. यही नहीं अब तो वह पंजाबी सांग्स में भी आर्टिस्ट और मॉडल बनकर धमाल मचाती हैं. इस बीच अब उनका ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने मई को शो होने जा रहा है. यह शो काफी बड़ा और दिलचस्प होगा. देखना होगा प्रांजल का क्रेज ऑस्ट्रेलिया (Garry Sandhu Yeah Baby Concert) में कैसा देखने को मिलता है. प्रांजल और गैरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कंसर्ट की डिटेल्स बताई हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणवी क्वीन Pranjal Dhaiya की पहली फिल्म आ रही है, गाने तो बहुत सुन लिए अब उनकी फिल्म देखिये
Pranjal Dhahiya Popular Songs
बात करें प्रांजल की तो वह बेहद कम उम्र में गजब पॉपुलर हो गई हैं, इसकी वजह है उनके आकर्षक और बेहद क्यूट लुक्स जो हर किसी का दिल जीत लेते हैं. 26 साल की प्रांजल ने आज म्यूजक इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है. उनके पॉपुलर गानों में Zypsy, Kabotar, kaale Ke Papa, Thanedar Piya समेत कुछ अन्य शामिल हैं.