हरियाणवी क्वीन और मशहूर आर्टिस्ट प्रांजल दहिया अपने क्यूट और मस्त अंदाज के लिए जाने जाती हैं. बेहद कम समय में प्रांजल ने अपनी अलग स्टाइल और अदाओं से हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है. उनके गाने तो हर तरफ लोगों को झुमाते ही रहते हैं. अब वो पहली बार बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाने आ रही हैं. आइये बताते हैं कब रिलीज हो रही उनकी फिल्म और क्या नाम है.
प्रांजल दहिया की पहली फिल्म का नाम क्या है?
गुलाबी क्वीन के नाम से पहचाने जाने वाली प्रांजल दहिया अब यूट्यूब और इंस्टग्राम की दुनिया से निकलकर बड़ी फिल्म में नजर आने वाली हैं. हालांकि यह हिंदी फिल्म नहीं बल्कि पंजाबी फिल्म है जिससे प्रांजल अपना डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म का नाम है रोज रोजी ते टिब्बे.. फिल्म एक रोमांटिक स्टोरी है.
प्रांजल के साथ इस फिल्म में एक और सिंगर गुरनाम भुल्लर नजर आएंगे जो की फिल्म के लीड हीरो हैं. फिल्म के गाने भी रिलीज हो चुके हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे. वहीं ट्रेलर में भी प्रांजल और गुरनाम की जोड़ी काफी पसंद की गई. अब देखना होगा की उनके गाने सुनने वाले लाखों फैंस फिल्म को कितना प्यार देते हैं.
Love is in the air, ready to land into your hearts with #PyarIshqMohabbat on 21st April!😍❤️ #RoseRosyTeGulab #24thMay2024
@gurnambhullarofficial @itsmahisharma @pranjal_dahiya_ @mvbrar @preet_sanghreri @munishomjee @omjeegroupofficial @diamondstarworldwide @iamgauravdev pic.twitter.com/h95E1E5cfy— DiamondStar Worldwide (@gemstarworld) April 18, 2024
Rose Rosy Te Tibbe Release Date Or Star Cast
बात करें फिल्म की, तो इसमें प्रांजल रोज के किरदार में नजर आएंगी. गुरनाम जोकि गुलाब बने हैं. माहिरा शर्मा हैं जो रोजी नाम के किरदार में नजर आएंगी. साथ ही दो तीन एक्टर और हैं. फिल्म की रिलीज 24 मईहै जो पंजाब के साथ ही कुछ अन्य स्टेटस और भाषाओँ में भी रिलीज होगी.