PK का भाजपा को खुला चैलेंज, बंगाल में अगर 100 सीटें भी जीत ले पार्टी तो मैं यह काम छोड़ दूंगा

बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी हल’चल काफी तेज हो रखी है. भाजपा के बड़े नेताओं के एक के बाद एक दौरे को लेकर भंगाल का सियासी पारा काफी बढ़ गया है. वहीं भाजपा और टीएमसी के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच अब प्रशांत किशोर (Prashant Kishore challenge BJP In Bengal) ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने भाजपा को एक तरह से खुला चैलेंज दिया है कि, पार्टी राज्य में डबल डिजिट भी नहीं छू पाएगी। यानी पीके का कहना है कि, भाजपा को राज्य में100 सीटें जीतने के लिए भी मश’क्क्त करनी पड़ेगी।

तो उधर दूसरी तरफ ममता बनर्जी के ख़ास और टीएमसी के यो’द्धा माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेताओं के इस्तीफे से मची खल’बली के बीच अमित शाह के दौरे के बाद से ही सियासी हल’चल तेज है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को एक बार फिर से जीताने की कवायद में जुटे प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बंगाल में भाजपा दहाई के आंकड़े के लिए भी संघ’र्ष करती दिखेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने ऐलान किया है कि अगर भाजपा दहाई का आंकड़ा पार करती है तो वह ट्टिटर छोड़ देंगे।

PK का भाजपा को खुला चैलेंज

इस बार बंगाल में टीएमसी के लिए रणनीति बनाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दावा किया, ‘मीडिया के एक सेक्शन ने भाजपा को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार किया हुआ है। मगर वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा।’

PK का भाजपा को खुला चैलेंज

प्रशांत किशोर ने अपने उसी ट्वीट में एक तरह से भाजपा को चुनौती भी दी है। प्रशांत किशोर ने अपने इस ट्वीट को सेव करने की अपील की है और ऐलान किया कि अगर भाजपा का प्रदर्शन इससे बेहतर रहता है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे। प्रशांत किशोर का यह ऐलान इसलिए भी अहम है, क्योंकि भाजपा ने बंगाल में मिशन 200 का लक्ष्य रखा है।

ममता की पार्टी के कई बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ

बता दें कि ममता बनर्जी के खास माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी से अलग होने की कई वजहों में एक वजह प्रशांत किशोर भी माने जाते हैं। ऐसी खबरें हैं कि, शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के भतीते अभिषेक और प्रशांत किशोर से काफी समय से नाराज चल रहे थे।

टीएमसी के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा

इस वजह से अखरिकार उन्होंने यह फैसला किया और भाजपा का दामन थाम लिया। आपको बता दें कि, इन नेताओं के पार्टी छोड़ने पर ममता बनर्जी ने ख़ुशी जताई थी और कहा था कि, उनको फर्क नहीं पड़ने वाला है.

शाह ने तेज कर दी चुनाव की तैयारी

तो वहीं मिशन बंगाल के लिए भाजपा की रणनीति तय हो चुकी है और सभी नेता जोर शोर से बंगाल फतह करने में लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए भाजपा ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिनों का दौरा किया और कई रोड शो और रैली के माध्यम से भाजपा के चुनावी अभियान को धा’र देने की कोशिश की।

Amit shah on CAA in Bengal

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बोलपुर शहर में रोड शो किया। इस दौरान उनपर गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां बिखेरी गईं और “जय श्रीराम” के नारे लगाए गए। कभी वाम’पंथ का गढ़ रहा और फिर ममता बनर्जी का दुर्ग बने बंगाल में कमल खिलाने की कोशिशों में लगे शाह ने दावा किया भगवा दल 200 से ज्यादा सीटें हासिल कर अगली सरकार का गठन करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीट हैं।

Leave a Comment