डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भले फिल्मों में नजर नहीं आती हैं. लेकिन फैन्स के दिलों में बसी हुई हैं. वह सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त एक्टिव रहती हैं. इसके जरिये वह अपने फैन्स के साथ लगातार जुडी रहती हैं और अपनी दिलचस्प चीजें शेयर करती रहती हैं. इसी बीच अब उन्होंने (Preity Zinta Planted orange) अपने घर की खेती दिखाई है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने खेत को दिखाया और बताया कि कैसे उन्होंने संतरे का पेड़ लगाया है.
जाहिर है प्रीति के फैन्स आज भी उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. प्रीति वैसे तो सिर्फ आईपीएल के समय दिखाई देती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर वह फैन्स के साथ कनेक्ट हो जाती हैं. ऐसे में ही अब उन्होंने अपने अंदर के छुपे एक गजब टैलेंट को जाहिर किया है जिसको देख फैन्स काफी तारीफ कर रहे.
दरअसल प्रीति (Preity Zinta Planted Orange Tree) ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह एक बगीचे में खड़ी नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह बगीचा किसी और का नहीं बल्कि प्रीति का ही है. यह लंदन वाले घर में उन्होंने आंगन में कई पौधे लगाए हैं. इसमें उन्होंने संतरे के पेड़ की झलक दिखाई है. इसको दिखाते हुए वह काफी खुश अंकुर उत्साहित लग रही हैं.
प्रीति का कहना है कि उन्हें संतरे उगाना बेहद पसंद है और अगर उनके बच्चों के अलावा उन्हें कोई खुशी देता है तो वे हैं उनके पौधे, फल और सब्जियां. प्रीति (Preity Zinta) का ये संतरे का पेड़ दो साल का है और इसपर संतरी रंग के संतरे उगे नजर आ रहे हैं. वे बताती हैं कि इन संतरों का आकार इसी तरह पर्फेक्ट रहता है और वे इससे ज्यादा नहीं बढ़ते. तो प्रीति अब अभिनेत्री के साथ साथ किसानी भी करने लगी हैं और उनको देखकर आप भी संतरे ऊगा सकते हैं.
Preity ji, can I get 2 kgs organic lemon please
— Sanjeev Mishra (@isanjeevmishra) November 13, 2022
लेकिन प्रीति (preity Zinta Planted Orange tree) ने संतरे का पेड़ लगाया और अब तो इसमें कई सारे फल भी आ गए हैं. प्रीति वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं- देखो मेरे घर की खेती.. ये नेवल संतरे का पेड़ छोटू पेड़ हैं लेकिन ये बहुत मोटू फ़्रूट देता है और इसे देख के मैं बेहद ख़ुश हूँ …सोचा आप लोगों के साथ शेयर करू. अब उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं और फैन्स बधाई दे रहे. तो कई लोग कह रहे भारत भी भेज दीजिये। एक यूजर ने कहा- मैडम 2 किलो पैक कर दो..