ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकीं देसी गर्ल प्रियंका (Priyanka Chopra) कई साल बाद भारत वापस आई. उन्होंने मुंबई में कई इवेंट में हिस्सा लिया और फिर हाल ही में वह लखनऊ पहुंची. प्रियंका के भारत आने से हर कोई काफी उत्सुक नजर आया और उनके फैन्स तो एक झलक पाने को बेताब दिखे. इधर लखनऊ में उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल किया जो अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. प्रियंका के सवाल पर महिला अफसर ने जो जवाब दिया है वह भी छाया हुआ है.
दरअसल यूनिसेफ की गुडविल ब्रांड एंबेसडर होने के नाते प्रियंका (Priyanka Chopra visit Lucknow) लखनऊ पहुंची थीं. इस विजिट के दौरान उन्होंने बच्चों के एजुकेशन, हेल्थ और सेफ्टी को लेकर किए जा रहे कामों का जायजा लिया. इसके बाद वह महिलाओं के लिए चलाई जा रही 24/7 हेल्पलाइन के कंट्रोल रूम भी गईं. जहां एक्ट्रेस ने पुलिस ऑफिसर से प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात की.
प्रियंका ने वीडियो शेयर कर कहा- यहां डर लगता है
आपको बता दें कि, प्रियंका लखनऊ में कई जगह पर गई. एजुकेशन से लेकर स्वास्थ्य तक में हो रहे कार्यों पर उन्होंने बात की और उसको देखा। इसके बाद जब वह वीमेन हेल्पलाइन के ऑफिस में भी पहुंची और इसी दौरान उन्होंने महिला अफसरों से भी बात की. प्रियंका ने कहा मैं भी यहीं पली बड़ी हूं, तो मुझे इस शहर और राज्य का पता है थोड़ा.
इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra on Women Safety) ने अपने लखनऊ विजिट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ एक लंबा नोट लिखा है. वीडियो की बात करें तो एक्ट्रेस इसमें महिला पुलिस ऑफिसर से कहते हुए दिख रही हैं, “मुझे उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के बारे में बताईए.. मैं खुद भी यहां पली-बढ़ी हूं..यह हमेशा एक डर का माहौल होता है, खासकर के शाम 7 बजे के बाद.”
📍Uttar Pradesh, India @UNICEF @UNICEFIndia pic.twitter.com/IQZsw16Klh
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 7, 2022
वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, “महिलाओं की सुरक्षा और सिक्योरिटी एक तत्काल जरूरत है. हम भारत भर से महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिं’सा और उत्पी’ड़न की कई कहानियां रोज सुनते हैं. बहुत सारे काम हैं जिन्हें करने की आवश्यकता है और जो सबसे बुनियादी चीज है वह कानून और पुलिस द्वारा सुरक्षा के साथ शुरू होता है.”
यह भी पढ़ें: OMG: प्रियंका चोपड़ा को लगी गर्मी..तो कपड़े उतारकर पूल में लगा दी छलांग, देखें वीडियो
पुलिस ऑफिसर ने प्रियंका को दिया जवाब
अभिनेत्री प्रियंका ने सुरक्षा को लेकर जो बोला वह बातें सुन पुलिस ऑफिसर (Police Officer Replied Priyanka Chopra) उन्हें जवाब देते हुए उन्हें कॉल ट्रै’किंग यूनिट के अंदर ले गई. इसके बाद उन्होंने बताया- यहां हमारे पास कॉल ट्रै’किंग की पूरी टीम है, जो पुलिस ऑफिसर नहीं है, यह बाहर से लाए गए लोग हैं. हम नहीं चाहते कि किसी भी तरह की कोताही बरती जाए. पुलिस कई बार मामले को दबाने की कोशिश करती है, इसलिए हम न्यूट्रल माहौल रखना चाहते हैं.