कोरोना के संकट से पार पाने के लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मी लगे हुए हैं. देश के लोगों को बचाने के लिए दिन रात वह सभी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच अब उत्तरप्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल कुछ मेडिकल स्टाफ (Medical staff) ने गंभीर आरोप लगते हुए कहा है कि, उन्हें मास्क और सैनिटाइजर (Mask or sanitizer) उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इस वीडियो को प्रियंका गाँधी (Priyanka gandhi) ने ट्विटर पर शेयर करते हुए नाराजगी जताई है.
वहीं अब यह मामला सामने आने के बाद काफी हंगामा मच गया है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहा है. वहीं प्रियंका गाँधी (Priyanka gandhi) ने इन लोगों की मदद की अपील की है.
मेडिकल स्टाफ ने कहा मास्क मांगने पर मिली हाथ पैर तुड़वाने की धमकी
एक तरफ देश में जहां हर तरफ डॉक्टर्स और नर्स दिन रात लोगों की सेवा में लगे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के एक शहर से बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांदा के मेडिकल कॉलेज के स्टाफ (Medical staff) ने आरोप लगाया है कि, उन्हें बिना बताये टर्मिनेट कर दिया गया है. दरअसल प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) ने यह वीडियो शेयर कर नाराजगी जताई है. इस वीडियो में छात्र कह रही है कि, अस्पताल प्रशासन ने सेनेटाइजर और मॉस्क की मांग करने पर उनको टर्मिनेट कर दिया गया है. छात्रा का आरोप है कि उन लोगों की सैलरी भी बिना बताए काट दी गई है. छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों से कहा गया,’यहां से चले जाओ नहीं तो हाथ पैर तुड़वा दूंगा… योगी जी का आदेश आया है आप लोगों को निकालने का. वहीं अब प्रियंका गांधी इस मामले को देखकर काफी नाराज हुई हैं.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/priyankagandhi/status/1246265665201115137
प्रियंका ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा- इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है. वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं. बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है. वह आगे कहती हैं ‘यूपी सरकार से मैं अपील करती हूँ कि ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने का है’.