CAA के विरोध को लेकर देश भर में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. तो वहीं इसको लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं और सडकों पर उतरकर इसका विरोध भी जता रहे हैं. इसी बीच अब इस विवाद को लेकर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka on CAA) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और लिखा- हर आवाज सुनी जाएगी और देश को बदलने का काम करेगी। प्रियंका ने प्रतिक्रया देते हुए सोशल मीडिया ने अपने विचार प्रकट किये हैं.
प्रियंका ने कहा-हर आवाज सुनी जाएगी
आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी सड़कों पर उतर कर CAA के विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. अनुराग कश्यप से लेकर स्वरा भास्कर और फरहान अख्तर भी इस प्रोटेस्ट में शामिल हैं. तो इसी बीच अब गोलबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka on CAA) ने भी अब CAA को लेकर चल रहे विवाद में अपनी प्रतिक्रया जाहिर की है. प्रियंका ने ट्विटर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-हमारा सपना है कि हर बच्चे को शिक्षा मिले। शिक्षा वो है जो उन्हें आजादी से सोचने की ताकत देती है। हमने उन्हें आवाज उठाने के लिए ही बड़ा किया है. इस लोकतंत्र में किसी भी आवाज का शांती से उठना और हिंसा से मिल जाना गलत है. हर आवाज देश को बदलने का काम करेगी और गिनी जायेगी. वहीं इस प्रतिक्रया के बाद हर कोई देसी गर्ल की तारीफ़ कर रहा है तो कुछ लोग आलोचना करने से भी पीछे नहीं रहे.
बॉलीवुड स्टार्स कर रहे जमकर विरोध
CAA के आने के बाद देश भर में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. सड़कों पर उतारकर लोग काफी हंगामा और हिंसा करते नजर आ रहे हैं. लेकिन हंगामे को और तूल मिल गया जब बॉलीवुड स्टार्स भी इसके विरोध में मुंबई की सड़कों पर जमा हो गए. फरहान अखतर, अनुराग कश्यप समेत कई सितारे CAA का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अब प्रियंका चोपड़ा ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. हालंकि बॉलीवुड स्टार्स को इस कानून का विरोध करने पर काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन उन लोगों का विरोध जारी है.