चीन में लोगों की अजीबोगरीब मांग, कहा- महिलाओं को एक से अधिक पति रखने की मिले इजाजत

चीन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, वहां पर अब लोग कह रहे हैं कि, महिलाओं (China women) को एक से अधिक पति रखने की इजाजत दी जाए. कहा जा रहा है कि, इसको लेकर एक प्रोफेसर ने अधिकारियों से बात की है और उनको यह सुझाव दिया। ऐसे में अब चाइना के लोगों की यह अजीबोगरीब मांग को सुनकर हर कोई हैरान है. वहीं आपको इसके पीछे का कारण जानकर और भी हैरानी होगी। तो आइये हम आपको बताते हैं कि, लोग ऐसी मांग क्यों कर रहे हैं.

सरकार महिलाओं को दे एक से अधिक पति रखने की इजाजत

दरअसल चीन में अवैवाहिक पुरुषों (Unmarried Males in China) की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस स’मस्या से ऐसा अनुमान है कि, आगे आने वाले समय में देश में कई करोड़ पुरुष अवैवाहिक ही रह जाएंगे। वहीं इसके समाधान को लेकर चीन के एक प्रोफ़ेसर ने अधिकारियों को कुछ सुझाव दिए हैं जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रोफ़ेसर ने अधिकारियों को बड़े ही वि’चित्र सुझाव दिया है और कहा कि, महिलाओं (China women Got right to more than one husband) को एक से अधिक पति रखने की सरकार को इजाजत देनी चाहिए।

इस सुझवा को लेकर अब हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग हैरनै जता रहे हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के एक अर्थशास्‍त्री यी कांग एनजी ने इस मामले को लेकर कहा कि महिलाओं को कुछ समय के लिए दो या उससे अधिक पति रखने का अधिकार देने से इस सामाजिक स’मस्‍या का समाधान हो सकता है।

उन्‍होंने कहा कि उनके इस सुझाव को अगर मान ल‍िया जाता है, तो देश में बढ़ रही अविवाहित लोगों की तादाद को पत्‍नी और खुशी मिल सकेगी। प्रफेसर एनजी फूदान यूनिवर्सिटी में प्रफेसर हैं। वहीं अब इस खबर की हर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment