साउथ इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक मनी रत्नम की फिल्म PS 1 दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन रिकॉर्ड कमाई दर्ज की थी. इसके बाद से फिल्म का बिजनेस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब मात्र 6 दिन के अंदर फिल्म ने इतना बड़ा फिगर हासिल कर लिया है जो दिलचस्प और ऐतिहासिक नजर आ रहा है.
हालांकि हिंदी में इसकी कमाई उतनी अधिक नजर नहीं आ रही, लेकिन अच्छी है. लंबे समय बाद फिल्म लेकर आये मनी रत्नम की फेवरट एक्ट्रेस ऐश्वर्या भी इस फिल्म में हैं. यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है जो कि ‘चो’ला साम्राज्य’ की कहानी पर आधारित है.
भव्य सेट और शानदार VFX वाली इस फिल्म का बिजनेस काफी अच्छा नजर आ रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 36.5 करोड़ की कमाई की थी. तीन के अंदर ही फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी थी. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन ही 75 करोड़ रूपये था.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन तो काफी शानदार है
बता दें कि, पोन्नियन सेल्वन फिल्म (PS 1 World Wide Collection) ने पांचवें दिन 23.50 करोड़ की कमाई की थी. वहीं इसके अगले दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. लेकिन फिर भी काफी शानदार नंबर सामने आये. फिल्म ने बुधवार को 20.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह से यह साउथ में तो काफी शानदार कर रही है और अकेले तमिलनाडु में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
उधर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 6 दिन में 300 करोड़ पार कर गई है. ऐसे में अब यह कहना मुश्किल नहीं होगा कि अगर इसी तरह से दुनिया भर से दर्शकों का प्यार मिलता रहा तो आसानी से 800 करोड़ या उससे भी अधिक कलेक्शन कर लेगी.
हिंदी में PS 1 का कलेक्शन कम है
जाहिर है फिल्म देश में 5 भाषाओं में रिलीज की गई है. इस फिल्म के साथ ही ऋतिक और सैफ की फिल्म भी रिलीज हुई है. इस वजह से ऐश्वर्या की फिल्म का हिंदी वर्जन में कमाई काफी कम है. लेकिन बाकी साउथ फिल्मों की तुलना में सही चल रहा है. अब तक हिंदी में फिल्म (PS 1 Hindi Collection) का कलेक्शन करीब 15 करोड़ के आसपास हो चुका है.
क्या है फिल्म PS 1 की कहानी
बात करें फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन -1 (PS 1) की कहानी की तो यह एक एतिहासिक ड्रा’मा फिल्म है. फिल्म की कहानी चोला साम्राज्य के इतिहास पर आधारित है. खबरों की माने तो, इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़ की लागत आई है. मणि रत्नम की फिल्म से लंबे समय बाद ऐश्वर्या राय ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. ऐश्वर्या और Mani Ratnam इससे पहले भी कुछ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.