देश में इस वक्त कोरोना संकट से लड़ने और इससे पार पाने के लिए हर कोई एक साथ खड़ा है. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी हर कोई जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. साथ ही कोरोना योद्धाओं के सम्मान और उनकी सुरक्षा के लिए भी लोग कदम उठा रहे हैं. इस कड़ी में अब बेहद गर्व महसूस करने वाली खबर समाने आई है. दरअसल शहीद मेजर विभूति की वाईफ (major Vibhuti Wife) नितिका कौल ने पुलिस कर्मियों को 1 हजार सुरक्षा किट प्रदान की है.
मेजर की वाईफ द्वारा किये गए इस पहल और मदद की सराहना करते हुए मुख्यंत्री मनोहर लाल ने उनका आभार जताया है. वहीं अब हर कोई मेजर की वाईफ (martyr major Vibuti Wife Nitika) को सलाम कर रहा है और उनके इस नेक काम के लिए प्रशंसा करता नजर आया.
मेजर की पत्नी ने पुलिस कर्मियों को दी 1 हजार सुरक्षा किट
जाहिर है इन दिनों कोरोना की जंग में हर कोई साथ खड़ा है और एक दूसरे की मदद कर रहा है. इसी बीच अब एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी (Major Vibhuti Wife) 28 वर्षीय नितिका कौल ने पुलिस कर्मियों को सुरक्षा किट दान की है. इस किट में कौल ने कोरोनोवायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा पुलिस को मास्क, दस्ताने और चश्मे आदि दान किए. वहीं अब कौल के इस दान से प्रभावित होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने उनका आभार व्यक्त किया. इसके बाद हर कोई मेजर की पत्नी की प्रशंसा करता नजर आ रहा है और उनकी जमकर सराहना कर रहा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले काफी समय से लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं अब मेजर की पत्नी ने नेक पहल करते हुए अपने पास से पुलिस कर्मियों को सुरक्षा किट दी. इसके बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि, मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी, जिन्होंने इस देश की खातिर अपना जीवन लगा दिया, उन्होंने हरियाणा पुलिस के जवानों को 1,000 सुरक्षा किट दी हैं. इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं. वहीं अब सीएम के इस पोस्ट पर हर कोई प्रतिक्रिया दे रहा है और उनकी सराहना करता दिखाई दे रहा.