आम हो या ख़ास हर कोई इन दिनों अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की तारीफ करता नहीं थक रहा है. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेटर, विधायक से लेकर मुख्यमंत्री भी उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. उनके द्वारा चलाई गई घर चलो मुहीम ऐसा रंग लाई की लोगों ने उनको मंत्री बनाये जाने तक की मांग कर दी. इसी बीच अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी सोनू के कार्य के मुरीद (CM amrinder singh praise Sonu) हो गए हैं और उनपर गौरव महसूस कर रहे हैं.
सीएम अमरिंदर ने सोनू सूद की तारीफ़ में कह दी बड़ी बात
अभिनेता सोनू सूद की मुहीम इन दिनों प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर ख़ुशी ला रही है. वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं जिससे अब तक 12 हजार से अधिक मजदूर अपने परिवार वालों के पास पहुंच चुके हैं. लोग उनकी मूर्ति बनवा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनको महाराष्ट्र का मंत्री बनाये जाने की मांग करते दिखाई दिए. बहरहाल सोनू इन दोनों मजदूरों के लिए मसीहा बन चुके हैं. ऐसे में उनके काम की अब देश भर में चर्चा हो रही है.
हर कोई सोनू की मुहीम और उनके काम की सराहना कर रहा है. इसी बीच अब पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM amrinder praise Sonu work) भी उनके मुरीद हो गए हैं और उनकी तारीफ़ में बड़ी बात कही है. सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्ववीट करते हुए लिखा- ‘मैं गर्व महसूस करता हूं जब पढ़ता हूं कि मेरे पंजाबी साथी इस संकट की घड़ी में लोगों की खूब मदद कर रहे हैं। इस मौजूदा समय में हमारा मोगा का लड़का सोनू सूद बड़ी तत्परता से प्रवासी मजदूरों के खाने पीने और परिवहन की व्यवस्था में लगा हुआ है। गुड वर्क सोनू!’ वहीं अब सीएम का यह ट्वीट जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोनू ने भी सीएम अमरिंदर से कर दिया एक और वादा
यही नहीं सोनू ने भी सीएम का जवाब देते हुए उनसे एक और वादा कर दिया। सोनू ने मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- सर आपके इन शब्दों के लिए शुक्रिया। आप मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। मैं आपसे वादा करता हूं कि अपने पंजाबी साथियों का गर्व बनाए रखूंगा।’