बिहार में मतदान कल यानी 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं. लेकिन उससे पहले बिहार की सियासी हल’चल बढ़ती हुई नजर आई. आज शाम जब पुष्पम प्रिया (Pushpam Priya angry On CM Nitish) अपने समर्थकों के साथ राजभवन जा रही थीं. बताया जा रहा है कि, उसी दौरान उनको पुलिस ने हिरा’सत में ले लिया। काफी देर पुलिस स्टेशन में रहने के बाद वह बाहर निकली और अब उन्होंने सीएम नीतीश पर गुस्सा जाहिर किया है.
जाहिर है पुष्पम प्रिया बेहद कम समय में बिहार की जनता के बीच छा गई हैं और युवा वर्ग उनके साथ नजर आ रहा है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और उन्होंने अब पुलिस स्टेशन से निकलने के बाद अपनी बात भी फेसबुक के जरिये ही रखी है.
नीतीश जी इस दिन को याद रखियेगा, मैं आ रही हूं
पुष्पम ने अपने फेसबुक (Pushpam Priya facebopk Post) पर एक पोस्ट लिख इस घट’ना पर काफी नाराज’गी जताई है. पुष्पम ने लिखा- पिछले पांच घंटे तक सड़क और थाने में आपने अपने प्रशासन और पुलिस से मुझे प्रता’ड़ि’त किया। जबकि मैं 20 किलोमीटर पैदल चलकर वैशाली से पटना पहुंच गई थी। इस दिन को याद रखियेगा नीतीश जी। मैं आ रही हूँ। भगवान आपकी रक्षा करें।
वहीं अब पुष्पम (Pushpam Priya angry On CM Nitish) के इस पोस्ट पर लोग दना’दन कमेंट कर नीतीश सरकार पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इस घट’ना की निं’दा कर रहे हैं. वहीं अब देखना होगा कि, आखिर इस घटना पर नितीश कुमार या अन्य नेताओं की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है.
पुलिस ने हिरा’सत में लिया था
बिहार में सीएम पद की दावेदार और प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया को पुलिस ने हिरा’सत में ले लिया। यह खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और उनके समर्थक भी पुलिस स्टेशन के बाहर पहुंचे। बताया जा रहा है कि, पुष्पम प्रिया राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए राजभवन तक मार्च कर रही थी।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में नि’ष्प’क्ष चुनाव के लिये राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर पुष्पम राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना चाहती थीं। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरा’सत में ले लिया।
प्रत्याशियों के निर्वाचन र’द्द होने पर जताई थी नारा’जगी
इससे पहले पटना के डाकबंगला चौराहे पर मीडिया से बातचीत करते हुए पुष्पम प्रिया ने आरोप लगाया कि उनके प्रत्याशियों का निर्वाचन र’द किया जा रहा है। उनके प्रत्याशियों को धम’काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां संविधान की ध’ज्जि’यां उ’ड़ा’ईं जा रही हैं। कभी किसी बड़ी पार्टी का नामांकन आज तक खा’रिज नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि महामहिम से केवल यह कहना है कि राष्ट्रपति शासन लगाने में क्या दि’क्क’त है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां मिलकर उनकी पार्टी के खिलाफ काम कर रही हैं।
अधिकारियों का इसके लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी पार्टियां जानती हैं कि एक पढ़ी लिखी पार्टी आ गई तो इन लोगों का करियर ख’त्म हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि जब तक राज्यपाल से मिलने नहीं दिया जाएगा वह कहीं नहीं जाएंगी।