फिल्म इंडस्ट्री में जारी नेपो’टिज्म पर ब’हस के बीच अब एक दिग्गज निर्देशक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जी हां अमिताभ की चीनी कम, पा और कई अन्य फिल्में बनाने वाले आर बाल्की (R Balki Opens up on Nepotism Debate) ने बड़ा बयान दिया है.
उनका कहना है कि लोग इस विषय पर अपने मनोरंजन के लिए बात कर रहे हैं और अच्छी बातों के बारे में नहीं बता रहे. वह कहते हैं कि, आलिया और रणबीर से बेहतर एक्टर लाइए तब मैं इसे मुद्दे पर बहस करूंगा।
आलिया-रणबीर से बेहतर एक्टर लाओ फिर ब’हस करूंगा
गौरतलब है कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म (Nepotism in Bollywood) मुद्दे पर बहस जारी है. हर कोई अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. तो इसी बीच अब फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक आर बल्कि (R balki opens up on Nepotism Debate) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बारे में बातचीत की. उन्होंने ये माना कि स्टार किड्स को पहली बार पर्दे पर काम करने के लिए एडवांटेज मिलता है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि एक्टर्स जैसे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेहद टैलेंटेड हैं और उनके जैसा कोई नहीं है.
वह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि, सवाल ये है कि क्या उनके (स्टार किड्स) पास एक गलत या बड़ा एडवांटेज होता है? हां इस बात के कई अच्छे और बु’रे पहलू हैं. लेकिन मैं सिर्फ एक सरल सवाल पूछूंगा. मुझे आलिया या रणबीर से बेहतर एक्टर ला दो फिर मैं बहस करने को तैयार हूं. ये बात उन लोगों के साथ नाइं’साफी है जो शायद बढ़िया एक्टर हैं.