बॉलीवुड खत्म हो गया कहने वाले अब अंडर ग्राउंड हो चुके हैं. शाहरुख़ खान ने इस साल इतनी धमाकेदार शुरुआत की जिसके सामने हर कोई ढेर हो गया. रिकॉर्ड ऐसे ऐसे बने जिनको छू पाना भी बेहद मुश्किल है. लेकिन फिर सनी देओल गदर लेकर आये और गदर मचा दी. इसमें दिलचस्प मामला तब देखने को मिला जब गदर 2 जैसे ही पठान से आगे निकली. उसके 24 घंटे बाद ही शाहरुख़ की दूसरी फिल्म ने गदर को पीछे कर फिर नंबर 1 का टाइटल हासिल किया,.
पठान के आगे गदर और गदर के आगे जवान
जी हां बॉलीवुड ने इस साल धुआंधार कलेक्शन कर साऊथ और हॉलीवुड को भी हैरान कर दिया है. साल 2023 हिंदी सिनेमा के लिए सबसे बड़ा साल रहा है. अभी तो कई बड़ी फ़िल्में रिलीज को बाकि भी हैं. लेकिन इधर नंबर 1 बनने की रेस काफी दिलचस्प नजर आई. पहले धीमे धीमे पठान का पीछा करते हुए Gadar 2 आगे निकली.
लेकिन इसके अगले ही पल फिर से शाहरुख़ खान की फिल्म Jawan बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 (Pathan Vs Gadar 2 Vs Jawan) बन गई. यह मजेदार रेस पूरे इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है. यानी पठान के आगे गदर और गदार के आगे जवान.. यह रेस अब तक पहुंची है. अब जवान के आगे टाइगर 3 आ रही है देखना दिलचस्प होगा कि, क्या यह तीनों फिल्मों से आगे निकलकर नंबर 1 और सबसे बड़ी फिल्म का टाइटल हासिल कर लेगी.
Pathan Vs Gadar 2 Vs Jawan इण्डिया कलेक्शन कितना हुआ?
बात करें फिल्मों के कलेक्शन की तो पठान का लाइफटाइम कलेक्शन करीब 550 करोड़ रुपये था. हिंदी में पठान का कलेक्शन 524.25 करोड़ था जिसके आगे अब गदर 2 का लाइफटाइम कलेक्शन निकल गया. गदर ने 524.75 करोड़ की कमाई कर ली है. इस तरह से गदर ने पठान का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर 1 बनी.
HIGHEST GROSSING FILMS OF BOLLYWOOD IN INDIA ( NBOC )
1 #Jawan ₹ 584.32 cr
( Hindi 525.50 cr)2 #Pathaan ₹ 543.05 cr
( Hindi ₹ 524.53 cr )3 #Gadar2 ₹ 524.75 cr ( 2nd Biggest Grosser in Hindi Language )
3 All Time Grossers Back to Back in a Single Year 🔥🔥🔥… pic.twitter.com/cSvQg4Llxw
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 29, 2023
लेकिन सनी देओल अभी हिंदी सिनेमा (Pathan Vs Gadar 2 vs Jawan) की सबसे बड़ी फिल्म होने का जश्न मना पाते की अगले ही पल शाहरुख़ खान की जवान दोनों को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी फिल्म बन जाती है. यह रिकॉर्ड महज 24 घंटे के अंदर ही टूट गया और अब जवान 584.32 करोड़ आल इण्डिया कलेक्शन के साथ नंबर 1 फिल्म बन गई है. वहीं बात करें जवान के हिंदी कलेक्शन की तो यह भी 526 करोड़ रुपये जा पहुंचा है. यानी अब शाहरुख़ फिर से सिनेमा के किंग बन गए हैं.