राहुल बोले- किसान हिन्दुस्तान हैं और हिंदुस्तान कभी पीछे नहीं हटता, कानून रद्द करने ही पड़ेंगे

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है और किसान अब लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं. पहले 26 जनवरी को किसान राजपथ पर ट्रैक्टर मार्च निकालने जा रहे हैं. वहीं कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी आज जंतर मंतर पहुंचे और यहां पर उन्होंने किसानों से बात की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा नरेंद्र मोदी किसानों की इज्जत नहीं करते हैं. साथ ही एक बार फिर कानूनों को वापस लेने की मांग की.

जाहिर है केंद्र के कृषि कानूनों को “काला कानून” बताते हुए किसान पिछले 50 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कानूनों पर बने गतिरोध को खत्म करने के तरीकों को लेकर किसान संगठन और सरकार के बीच आज बातचीत हो रही है.

राहुल बोले- कानून वापस लेने ही होंगे

राहुल बोले- कानून वापस लेने ही होंगे

राहुल गांधी पिछले काफी समय से किसानों के लिए आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच आज वह दिल्ली में किसानों से मिले और एक बार उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, “बीजेपी सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा. जब तक ये कानून निरस्त नहीं होंगे, तब तक कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी. ये कानून किसानों की मदद के लिए नहीं हैं, बल्कि उन्हें खत्म करने के लिए हैं.”

राहुल ने कहा- यह किसान भाई हिंदुस्तान हैं और हिंदुस्तान कभी भी पीछे नहीं हटता है. गांधी ने आरोप लगाया, “नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले भी भूमि अधि’ग्रहण कानून लाकर किसानों की जमीन छी’नने की कोशिश की थी और उस समय कांग्रेस पार्टी ने उन्हें रोका था. अब बीजेपी और उसके दो-तिहाई दोस्त एक बार फिर किसानों को निशाना बना रहे हैं और इन तीन कृषि कानूनों को लेकर आए हैं.”

राहुल ने कहा- किसानों को खत्म करने के लिए तीन कानून लाए गए

शिवसेना ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का योद्धा

राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, किसानों को खत्म करने के लिए तीन कानून लाए गए हैं. अगर हम इसे अभी नहीं रोकते हैं, तो यह अन्य क्षेत्रों में भी होता रहेगा. नरेंद्र मोदी किसानों का सम्मान नहीं करते और केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को सिर्फ थकाना चाहते हैं.

दो-तीन उद्योगपति मित्र आपसे आपका सबकुछ छीन लेना चाहते हैं

रोजगार को लेकर राहुल ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. मोदी कहते हैं कि कोरोना से नुकसान हो गया. देश के युवाओं को समझना पड़ेगा कि मोदी और उनके दो-तीन उद्योगपति मित्र आपसे आपका सबकुछ छीन लेना चाहते हैं. एयरपोर्ट, पोर्ट सबकुछ केवल पांच लोग चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को समझना पड़ेगा कि आपको थकाया जा रहा है. वो समझते हैं कि किसान थक कर चले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.

PM Modi vs Rahul gandhi in Bihar

यही नहीं राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं तो उनको गलत नहीं कहूंगा। क्योंकि वो तो खुद देश को चला ही नहीं रहे हैं, वह तो इन उद्योगपतियों द्वारा कंट्रोल किये जा रहे हैं. वो लोग जो कहते हैं यह वहीं करते हैं. राहुल ने कहा मोदी अब फं’स गए हैं और अब कुछ कर ही नहीं पा रहे हैं.

Leave a Comment