राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता..वो मेरा कुछ नहीं कर सकते..

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन पिछले करीब 50 दिन से जारी है. सरकार के साथ कई दौर की वार्ता के बाद भी कानूनों पर सहमति नहीं बन सकी है. किसानों का कहना है कि, जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते हैं, तब तक वह वापस नहीं जाएंगे। वहीं इसको लेकर विप’क्षी दल लगातार मोदी सरकार को घे’रने का काम कर रहे हैं और किसानों के हक के लिए आवाज उठा रहे. इसी बीच आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi takes on Modi government) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों के मुद्दे पर बात की और मोदी सरकार पर जम’कर निशाना साधा।

इस दौरान उन्होंने कहा- वह नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं क्योंकि वह बिलकुल साफ सुथरे हैं. सरकार उनका कुछ नहीं कर सकती।

नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, मैं एकदम सही हूं

गौरतलब है कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi takes on Modi government) पिछले काफी समय से लगातार किसानों के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. इस बीच आज उन्होंने एक बार फिर नए कानूनों को वापस लेने के साथ ही कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि कृषि क्षेत्र पर तीन-चार पूंजीपतियों का एकाधिकार हो जाएगा जिसकी कीमत मध्यम वर्ग और युवाओं को चुकानी होगी.

किसानों को भर्गलाने और उनमें भ्रम फैलाने के सवाल पर राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया। राहुल जवाब देते हुए कहते हैं- मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, मैं साफ सुथरा आदमी हूं, वह मेरा कुछ नहीं कर सकते। राहुल आगे कहते हैं कि, मेरे को कोई भी छू नहीं सकता क्योंकि मैं गलत नहीं हूं और मैं किसान भाइयों के लिए लगातर खड़ा रहूंगा भले पूरा देश एक तरफ हो जाए. राहुल कहते हैं यह लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते, हां गो’ली से मा’र सकते हैं.

राहुल गांधी का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1351449289839443969

राहुल ने जारी की किसानों की पुस्तक

इस दौरान राहुल गांधी ने ‘किसानों की पी’ड़ा’ पर ‘खेती का खू’न’ शीर्षक से एक बुकलेट जारी की. उन्होंने कहा, ‘‘देश में एक त्रा’सदी पैदा हो रही है. सरकार इस त्रा’सदी को नजरअंदाज करना चाहती है और लोगों को गुम’राह करना चाहती है. किसानों का सं’कट इस त्रा’सदी का एक हिस्सा मात्र है.’’

राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सवालों पर जवाब देने से इनकार कर दिया. राहुल गांधी ने कहा, ”क्या जेपी नड्डा मेरे प्रोफेसर हैं कि उनका जवाब देता जाऊं, कौन हैं ये?” दरअसल राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जेपी नड्डा ने ट्वीट कर चीन के मुद्दे पर सवाल किया था, जिसको लेकर उन्होंने पलटवार किया। यह भी पढ़ें: https://filmyhungama.in9.cdn-alpha.com/mehbooba-mufti-praise-rahul-gandhi-said-he-is-the-only-one-leader/

जेपी नड्डा ने राहुल पर साधा था निशा’ना

दरअसल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि राहुल गांधी किसानों का ध्यान भट’का रहे हैं। राहुल ने इसका जवाब मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। राहुल ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरता। मैं साफ-सुथरा आदमी हूं। वे मुझे गो’ली मा’र सकते हैं, लेकिन छू नहीं सकते। मैं देशभक्त हूं और अपने देश की रक्षा करूंगा। कोई मेरा साथ नहीं देगा तब भी अकेला लड़ता रहूंगा। यह मेरा धर्म है।”

JP nadda said congress trying to do down a moral of Indian army

राहुल कृषि कानूनों की कमियां बताने वाली बुकलेट भी रिलीज की। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून देश की कृषि व्यवस्था को ब’र्बा’द करने के लिए तैयार किए गए हैं। राहुल कहते हैं कि, यह तीन कानून तो शुरुआत हैं मोदी तो किसानों को पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी कर चुके हैं. वह अपने 3 चार मित्रों को पूरा एग्रीकल्चर देना चाहते हैं.

एग्रीकल्चर सेक्टर 3-4 क्रोनी कैपिटलिस्ट के हाथों में चला जाएगा

राहुल ने कहा- नए कृषि कानूनों के चलते पूरा एग्रीकल्चर सेक्टर 3-4 क्रोनी कैपिटलिस्ट के हाथों में चला जाएगा। मैं किसान आंदोलन का समर्थन करता हूं। हर व्यक्ति को उनका सपोर्ट करना चाहिए, क्योंकि वे हमारे लिए लड़ रहे हैं।

MP Congress Tweet now we have to come for saving nation

राहुल बोले- मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। वह देश के अन्नदाता हैं और पूरे देश को अनाज देते हैं. राहुल ने कहा- मैं अकेला ही सरकार के खिलाफ खड़ा रहूंगा, वह कहते हैं यह कानून वापस लेने के बाद भी मोदी सरकार रुकने नहीं वाली है.

सरकार देश को गुम’राह करना चाहती है

कांग्रेस नेता ने कहा- देश में आज त्रा’सदी घट रही है। सरकार सभी मुद्दों की अनदेखी कर देश को गुम’राह करना चाहती है। मैं सिर्फ किसानों की बात नहीं कर रहा। यह मुद्दा तो त्रा’सदी का एक हिस्सा भर है। यह बात युवाओं के लिए अहम है। यह वर्तमान का नहीं, बल्कि आपके भविष्य का सवाल है।

कृषि कानून के समर्थन में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

देश सुप्रीम कोर्ट की हकीकत देख सकता है

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमेटी बनाये जाने को लेकर बह राहुल गांधी ने जवाब दिया। राहुल ने किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी पर राहुल ने कहा- मैं सुप्रीम कोर्ट पर कमेंट नहीं करूंगा। देश सुप्रीम कोर्ट की हकीकत देख सकता है।

Leave a Comment