देश में इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर ने क’हर ढा रखा है. हर कोई इससे परेशान है. तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बेड न होने से म’री’जों के परिजन भी इधर उधर भट’कते नजर आ रहे हैं. इन सब मामलों को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हम’लावर नजर आ रहा है. इस कड़ी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi Takes on PM Modi) लगातार पीएम मोदी को निशाने पर लिए हुए हैं और उनपर तंज कस रहे हैं. अब राहुल ने ओक्सिजन और वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पर पलटवार किया। अब राहुल का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.
गौरतलब है कि, देश के अलग-अलग शहरों से लगातार हैरान करने वाली खबरें समाने आ रही हैं. कहीं ऑक्सीजन की कमी, तो कहीं अस्पतालों में बेड की कमी. अस्पतालों के बाहर लोग इन्तजार करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इन सब अव्यवस्थाओं को लेकर पूरा विपक्ष मोदी सरकार पर हम’लावर है. राहुल गांधी भी लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस कड़ी में राहुल गांधी एक बार फिर पीएम मोदी की आलोचना की और पूछा कि, वह कहां गायब हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा है और देश में ऑक्सीजन, मेडिसिन के गायब होने के साथ प्रधानमंत्री के गायब होने की बात भी कही है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं. अगर बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां-वहां प्रधानमंत्री की फोटो’. राहुल गांधी का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि, राहुल के इस ट्वीट को 19 हजार रीट्वीट मिल चुके हैं. तो वहीं 75 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं.
बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल ने इस तरह से प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है. वह लगातार मोदी सरकार की आलोचना करने के साथ ही उनको सलाह भी देते नजर आ रहे हैं.
अब राहुल ने कोरोना के बीच जारी सेंट्रल विस्टा के निर्माण को लेकर उनपर निशाना साधा है. इससे पहले उन्होंने वैक्सीनेशन को फ्री करने और बेरोजगारों को हर महीने पैसे देने की भी बात कही थी. साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी वह मोदी सरकार को घे’रने का काम कर रहे हैं.