गरीबों के मसीहा बन चुके अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर चर्चा में रहते हैं. वह हर जरूरतमंद की मदद के लिए आज भी सेवा भाव का कार्य कर रहे हैं. करीब 3 साल पहले शुरू की पहल आज दुनिया भर में सोनू को एक मसीहा और सुपरहीरो बना चुकी है. लाखों लोग सोनू को अपना भगवान तक मानने लगे हैं. इसी बीच अब कुछ ऐसा हुआ कि रेलवे (Railway Appeal to Sonu Sood) ने सोनू से एक काम न करने की अपील की है. अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ.
दरअसल सोनू लगतार देश भर में ट्रेवल करते हैं. वह अलग अलग शहरों में भी जाकर लोगों से मिलते हैं और उनकी मदद करने का प्रयास करते हैं. इसी बीच हाल में उन्होंने (Sonu Sood) एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वह ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहे थे. अब इस पुराने वीडियो पर रेलवे की नजर पड़ी और उन्होंने खास अपील की.
यह भी पढ़ें: भरोसे का नाम बन चुके हैं सोनू, हजारों लोग पहुंचते हैं घर के बाहर..देखें कैसे सुनते हैं सबकी बात
रेलवे ने सोनू से क्या आग्रह किया
दरअसल सोनू (Sonu Sood on train gate) के ट्रेन में सफर करने वाले वीडियो पर रिप्लाई करते हुए नॉर्दन रेलवे की तरफ से एक अपील की गई. 3 जनवरी को सूद के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए रेलवे की तरफ से कहा गया कि, प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतर’नाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है. प्लीज ऐसा न करें, सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं.
यह भी पढ़ें: सोनू ने की Graduate Chai Wali की मदद, दुकान हटने से हो गई थीं परेशान..अब मसीहा ने बढ़ाया मदद का हाथ
सोनू ने रेलवे को बताया क्यों ट्रेन के गेट पर बैठे थे
क्षमा प्रार्थी 🙏
बस यूँ ही बैठ गया था देखने,
कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है।
धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए। ❤️🙏 https://t.co/F4a4vKKhFy— sonu sood (@SonuSood) January 5, 2023
फिर क्या था रेलवे द्वारा अपील किये जाने और गेट पर बैठकर सफर करने पर जैसे ही सवाल उठाया गया. सोनू (Sonu Sood) ने जवाब देते हुए माफ़ी मांगी उन्होंने कहा कि क्षमा प्रार्थी हूं, ट्रेन के दरवाजे पर बस यूं ही बैठ गया था. मैं देखना चाहता था कि कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब, जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पे गुजरती है. इसके बाद एक्टर ने रेलवे की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए धन्यवाद. अब उनका यह ट्वीट और भी चर्चा में आ गया है और लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे.