Sholay और वासेपुर की याद ताजा कर देगा यह शो Guns And Gulabs, जाने कहां और कैसे देखें

फैमली मैन और फ़र्ज़ी जैसे धांसू और ब्लॉकबस्टर शो बना चुके राज और डीके की नई सीरीज आ गई है. शो का नाम है Guns And Gulabs जिसमे धांसू और शानदार स्टार कास्ट है. राज एन्ड डीके का अब तक को जो काम रहा है उसे जनता ने सर आंखों पर रखा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जो वो नया और अलग अंदाज वाला शो लाये हैं वह कितना धमाल मचाता है. आइये आपको बताते हैं फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर अन्य खास बातें.

Guns And Gulabs कहां देख सकते हैं?

मनोज बाजपयी के साथ सबसे बड़ा शो फैमली मैन बनाने वाले निर्देशक जोड़ी राज और डीके का नया शो Guns And Gulabs रिलीज कर दिया गया है. यह शो तबसे काफी चर्चा में है जब इसका टीजर और फिर ट्रेलर आया. यह ट्रेलर 90 के दशक वाली याद दिला रहा था. अब यह शो रिलीज हो गया है तो दर्शक ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे. शो एक गुलाबगंज नाम की एक दुनिया बनाई गई है जहाँ अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस कमान संभालती है.

शो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. अगर आपने प्लान ले रखा है तो फिर देखें, नहीं तो 199 का वन टाइम सब्स्क्रिपशन लेकर शो देख सकते हैं. इस बार नेटफ्लिक्स ने देशी तड़का देने के लिए दर्शकों को यह सरप्राइज दिया है. शो के रिलीज होने के बाद इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कई लोग काफी शानदार बता रहे, तो कई इसे ठीक ठाक बता रहे. शो कॉमेडी, एक्शन और भरपूर मनोरंजन का डोज है.

Guns And Gulabs स्टार कास्ट कैसी है?

बात करें शो के सबसे दमदार पहलु की तो वो है इसकी स्टार कास्ट. एक तो राज एन्ड डीके का दमदार निर्देशन उसके बाद राज कुमार राव, दुलकर सलमान और गुलशन जैसे शानदार अभिनेता. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि, यह शो कितना शानदार होगा. म्यूजिक भी शो का ऐसा है जो आपको शोले फिल्म की याद दिलाता है. फिल्म की शूटिंग और अंदाज वैसा ही है. शो को कुल 7 एपिसोड में रिलीज किया गया है. सभी लगभग 45 मिनट के हैं.

Leave a Comment