सुशांत मामले पर राज ठाकरे की MNS का बड़ा बयान, कहा- मुंबई पुलिस सभी से स’ख्ती से करे पूछताछ

सुशांत सिंह मामले पर में मुंबई पुलिस लगातार इन्वेस्टिगेशन कर रही है. वहीं सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार CBI जांच की मांग उठा रहे हैं. इसी बीच अब पहली बार किसी रजनीतिक पार्टी ने चु’प्पी तो’ड़ी है. दरअसल राज ठाकरे की MNS ने मामले (Raj thackeray MNS on Sushant singh case) पर बड़ा बयान दिया है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, मुंबई पुलिस स’ख्ती से हर किसी से पूछताछ करे चाहे वो कोई भी हो.

साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के नए कलाकारों को भी उनके साथ सभी परे’शानियां उन्हें बताने को कहा है. यही नहीं पार्टी ने नेपोटिज्म को लेकर भी बड़ी बात कही है.

भंसाली हो या कोई और हर किसी से मुंबई पुलिस करे पूछताछ

फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म (Nepotism in Bollywood Debate) का मु’द्दा ग’रम है. सुशांत के नि’धन के बाद से इंडस्ट्री के कुछ बड़े स्टार्स और प्रोड्यूसर्स पर लोगों का गु’स्सा फू’ट रहा है. वहीं अभी इस मामले पर किसी राजनेता की तरफ से बयान नहीं आया. लेकिन अब राज ठाकरे की MNS ने सुशांत मामले (Raj thackeray MNS on sushant case) को लेकर बड़ा बयान दिया है. जी हां ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का कहना है कि, जो फिल्म निर्माता या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा कोई व्यक्ति नेपोटिज्म को बढ़ावा देगा उसे क’ड़ा स’बक सिखाया जाएगा.

साथ ही MNS के महाराष्ट्र के वाइस प्रेसिडेंट वागीश सारस्वत ने कहा कि, मुंबई पुलिस मामले में सही दिशा में काम कर रही है. उनका कहना है कि, पुलिस हर एक व्यक्ति से स’ख्ती से पूछताछ करे चाहे वो कोई भी हो. भंसाली हो या अन्य कोई लेकिन हर एक से पूछताछ की जाये।

Leave a Comment