नेपोटिज्म पर अब राज ठाकरे की MNS ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम इन गैं’ग्स को तगड़ा सबक सिखाएंगे..

सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से एक बार फिर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism in Film Industry) को लेकर हंग’मा हो गया है. सुशांत के फैंस इस घ’टना के पीछे नेपोटिज्म और इंडस्ट्री के गैं’ग को ही जिम्मेदार बता रहे हैं. तो वहीं अब इस मामले में पहली बार राज ठाकरे की MNS ने चुप्पी तोड़ी है. पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में सुशांत मामले (Raj thackeray on Sushant singh) पर गु’स्सा जाहिर करते हुए कहा गया है कि, अब हम इन इंडस्ट्री के गैं’ग वालों को सबक सिखाएंगे। साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राज ठाकरे की पार्टी ने कहा- हम सिखाएंगे इन नेपोटिज्म करने वालों को सबक

फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म का मु’द्दा गरम है. सुशांत के नि’धन के बाद से इंडस्ट्री के कुछ बड़े स्टार्स और प्रोड्यूसर्स पर लोगों का गु’स्सा फू’ट रहा है. वहीं अभी इस मामले पर किसी राजनेता की तरफ से बयान नहीं आया. लेकिन अब राज ठाकरे की MNS ने सुशांत मामले (Raj Thackeray MNS on Sushant singh case) को लेकर बड़ा बयान दिया है. जी हां ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का कहना है कि, जो फिल्म निर्माता या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा कोई व्यक्ति नेपोटिज्म को बढ़ावा देगा उसे क’ड़ा सबक सिखाया जाएगा.

इसके साथ ही राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का शि’कार हो रहे कलाकारों से उनसे संपर्क करने की अपील की है. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक MNS के महाराष्ट्र के वाइस प्रेसिडेंट वागीश सारस्वत ने कहा है कि मुंबई पुलिस सही दिशा में जांच कर रही है. पुलिस को नेपोटिज्म पर सबसे सवाल करना चाहिए, चाहे वो भंसाली हो या कोई भी. ऐसे में अब पहली बार सुशांत मामले को लेकर किसी पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है और अब यह काफी चर्चा में है. अब देखना होगा कि, आने वाले समय में इसका क्या प्रभाव देखने को मिलता है.

Leave a Comment