फिल्म पत्रकार राजीव की हालत बिगड़ी! ICU में हुए भर्ती..स्टार्स कर रहे जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

फिल्म पत्रकारिता की दुनिया का जाना माना नाम राजीव मंसद इन दिनों कोरोना से जूझ रहे हैं. हाल ही में वह कोरोना की च’पेट में आये थे. इसके बाद अब खबर सामने आई है कि, उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और अब उन्हें कोकिलेबें अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि, राजीव (Rajeev Masand) फिल्म समीक्षक के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव राजीव को कुछ ही दिन पहले मुम्बई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

कोरोना से ग्र’सित होने के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती राजीव मसंद की हालत नाजुक बनी हुई है.

बता दें कि पिछले 25 सालों से फिल्म पत्रकारिता कर रहे राजीव की उम्र‌ महज 42 साल है. राजीव (Rajeev Masand Shifted In ICU) के अस्पताल में भर्ती होने की खबर समाने आने के बाद से कई फिल्म स्टार्स उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.

दिया मिर्जा, बिपाशा बसु से लेकर कई अन्य सेलिब्रिटी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि, लंबे समय तक फिल्म क्रिटिक और पत्रकार के तौर काम करने के बाद पिछले साल राजीव मसंद ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बतौर COO ज्वाइन किया था. करण जौहर और बंटी सजदेह की न‌ई टैलेंट मैंनेजमेंट कंपनी ‘धर्मा‌ कॉर्नरस्टोन एजेंसी’ है, जिसमे अब राजीव अपनी सेवायें दे रहे हैं.

राजीव मसंद ने 16 साल की उम्र में पत्रकारिता की शुरुआत अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से की थी. बाद में उन्होंने कुछ सालों तक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में भी एक फिल्म पत्रकार के तौर पर काम किया. इसके बाद राजीव कुछ सालों तक हिंदी न्यूज़ चैनल ‘स्टार न्यूज़’ (अब एबीपी न्यूज़) के साथ भी एक फिल्म समीक्षक और पत्रकार के तौर पर जुड़ गये. ‘स्टार न्यूज़’ में‌ वो फिल्मों से जुड़ा कार्यक्रम ‘मसंद की पसंद’ को होस्ट करने के साथ-साथ फिल्मों की समीक्षा भी करते थे.

इसके बाद राजीव मसंद ने‌ 2005 में लॉन्च किये गये अंग्रेजी न्यूज़ चैनल ‘सीएनएन आईबीएन’ से खुद को जोड़ लिया. इसपर हर शुक्रवार को आनेवाला उनका फिल्म आधारित शो ‘नाउ शोइंग’ सालों तक दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा.

इस शो में फिल्मों की बेहतरीन अंदाज में की जानेवाली उनकी समीक्षाएं और फिल्म सितारों के इंटरव्यू लेने के अलहदा अंदाज ने पत्रकार के तौर पर राजीव की साख और उनकी एक अलहदा पहचान बनाने में काफी मदद की.

Leave a Comment