ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक लगाने आ रहे शाहरुख़ खान की फिल्म जबरदस्त क्रेज बना है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से लोग अपनी टिकट बुक करने के लये टूट पड़े हैं. फिल्म इस बार काफी अलग है, अब तक पठान और जवान में जहाँ दमदार एक्शन देखने को मिला था. तो वहीं अब डंकी फिल्म में दोस्ती और बड़े सपनों को पूरा करने की कहानी दिखेगी. इस बीच अब खुद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डंकी फिल्म को बनाने की पूरी कहानी बता दी है.
Dunki Movie Story का खुलासा हो गया?
हिंदी सिनेमा के सबसे दिग्गज डायरेक्र्टर राजकुमार हिरानी कई साल बाद फिल्म लेकर आये हैं. मुन्ना भाई से लेकर संजू तक का सफर काफी दमदार रहा है, उनकी फिल्मों का एक अलग ही फैन बेस है. ऐसे में अब जब हिरानी और किंग खान की जोड़ी एक साथ आई है तो जाहिर है सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. लेकिन लोगों में यह उत्सुकता है आखिर यह डंकी है क्या.
तो अब हाल में रेड चिलीज ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें राजकुमार हिरानी, शाहरुख़ खान और तापसी पन्नू साथ बैठे हैं. इस दौरान राजू ने खुलासा किया आखिर यह डंकी फिल्म बनाने का आइडिया कहाँ से आया है. उन्होंने बताया यह आइडिया पंजाब के एक गाँव से आया है. उस गाँव में लगभग सभी घरों के ऊपर एक जहाज बना होता है. इसको देखकर मैंने जब पता लगाया तो खुलासा हुआ इनके घर के एक सदस्य विदेश में है. वहीं डंकी का मतलब होता है डंकी रूट यानी जिस रूट से लोग बिना अविजा इलीगल तौर पर विदेश जाते हैं. तो फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द है.
Dunki Movie Star Cast
बता दें की इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ 4 अन्य चर्चित एक्टर हैं. तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विशाल कोचर। साथ ही कुछ अन्य एक्टर भी हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग में जनता का क्रेज पता चल रहा है. अब तक करीब 2 लाख टिकट एडवांस (Dunki Advance Sales) में सेल हो गए हैं. यानी एक बार फिर से शाहरुख़ खान अपनी फिल्म से बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाने आ रहे हैं. यह तो तय है फिल्म बड़ी ओपनिंग लेगी, लेकिन सबकी नजरें फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन पर हैं. क्या तीसरी बार शाहरुख़ 500 करोड़ वाली फिल्म देने में सफल हो जायेंगे.