अपने अलग अंदाज और कॉमेडी के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल लंबे समय बाद वह जेल (Rajpal yadav Open Up On Loan Case) से बाहर आये हैं. जी हां इस बात को सुनकर कई लोग हैरान होंगे, तो आपको बता दें कि, साल 2018 में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें तीन महीने की जे’ल की स’जा सुनाई थी.
एक्टर-कॉमेडियन राजपाल यादव पर लोन नहीं चुका पाने का आरोप था. वहीं अब बाहर आने के बाद उन्होंने अपना द’र्द बयां किया है.
लोन न चुका पाने के आरोप में गए थे जेल
गौरतलब है कि, राजपाल यादव आज किसी पहचान के मौह’ताज नहीं हैं. उनका अलग अंदाज हर किसी को उनका दीवाना बना देता है. लेकिन एक समय ऐसा था जब उनपर एक गं’भी’र आरोप लगा और उसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा. दरअसल एक फिल्म कंपनी ‘श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट’ ने दिल्ली बेस्ड एक कंपनी से 5 करोड़ रुपए का लोन लिया था. जिसके बाद लोन नहीं चुका पाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली बेस्ड कंपनी ने राजपाल यादव पर केस किया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता राजपाल यादव ( Rajpal yadav Open Up On Loan Case) ने साल 2010 में अपनी फिल्म ‘अता पता ला’पता’ में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने के लिए पैसे लिए थे. इसी को लेकर उनपर लोन न चुका पाने का आरोप लगा. वहीं अब जेल से बाहर आने के बाद राजपाल यादव ने अपना द’र्द बयान किया है. उन्होंने बताया कि 15 सालों से उन्होंने इस पर क्यों कोई बात नहीं की है.
आरो’पों पर अब तक क्यों नहीं बोले थे राजपाल
जाहिर है राजपाल यादव ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के ब’ल पर पहचान बनाई है. वहीं जब उन्हें जेल की स’जा सुनाई गई तो हर कोई चौं’क गया था.
हाल ही में टाइम्स नाऊ से बात करते हुए राजपाल यादव ( Rajpal yadav Open Up On Loan Case) ने बताया कि ’15 सालों में मैंने अपने बचाव में एक बार भी बात नहीं की है, मैं ने’गे’टिव तौर पर नहीं सोचता हूं. मुझे नहीं पता कौन नि’गे’टिव है और कौन पॉजिटिव है. लेकिन मैं अपना काम जानता हूं, जहां काम है वहां कर्मा है. अपने बचपन से ही अपना कर्म किया है. मैं अब अपने ऊपर बिते हुए कल का बो’झ लेकर नहीं चलना चाहता हूं. लोग जो करते हैं उन्हें करने दो. अगर मेरा काम पसंद किया जाएगा तो वो आगे जाएगा’.
मुझे बहुत प्यार मिला है और मैं बहुत खुश हूं
उन्होंने कहा- ‘हर दिन की तरह, सूरज की किरणें भी अलग होती हैं, वैसे ही राजपाल यादव है. वो अपनी क्रि’ए’टि’विटी के लिए जाना जाता है और उसे ऑडिएंस का प्यार मिलता है. मुझे बहुत प्यार मिला है और मैं बहुत खुश हूं’.
बता दें कि राजपाल यादव बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग 20 सालों से जुड़े हुए हैं. इस दौरान कॉमेडी से लेकर इमोशनल सी’न्स तक हर रोल में राजपाल ने दर्शकों का दिल जीता है. वहीं अब वो अपनी आने वाली फिल्म ‘हं’गा’मा 2’ की तैयारियों में लगे हुए हैं.