Rajkumar Hirani और SRK मिलकर सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे, दर्शक के साथ बड़े स्टार भी कर रहे फिल्म का इंतजार

21 दिसंबर को देश की सबसे बड़ी फिल्म रिलीज होने जा रही है. पहली बार राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ खान एक साथ आ रहे हैं. ऐसे में देश से लेकर विदेश तक इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज और बज बना हुआ है. इसका असर एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिल रहा है और तूफानी अंदाज में फिल्म के टिकट सेल हो रहे हैं. अब तो आम दर्शकों के साथ बड़े स्टार भी फिल्म को देखने के लिए अपनी बेताबी जाहिर कर रहे हैं. आइये बताते हैं कौन कौन डंकी को लेकर उस्तुकता जाहिर कर रहा है.

मुन्ना भाई, PK, 3 इडियट्स, संजू जैसी ब्लॉकबस्टर और दिल को छू जाने वाली फिल्म बना चुके राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani or SRk) अब शाहरुख़ के साथ आ रहे हैं. आमिर खांन से लेकर रणबीर कपूर के साथ फिल्म बना चुके राजू हिरानी अब पहली बार शाहरुख़ के साथ आ रहे हैं. इस फिल्म का क्रेज बम्पर नजर आ रहा है. अब तो फिल्म स्टार्स भी फिल्म को देखने के लिए उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं.

सुनील शेट्टी से लेकर रितेश देशमुख तक ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की है. सुनील शेट्टी ने लिखा- राजू ईरानी और शाह.. दो दिग्गज साथ आ रहे, मैंने तो फिल्म की टिकट पहले दिन पहले शो की बुक कर ली है.. अब और इंतजार नहीं हो रहा. जाहिर है राजकुमार हिरानी की फिल्मों का एक अलग क्रेज हुए फैन बेस है.

वहीं जब इस फिल्म में शाहरुख़ जैसे सुपरस्टार हैं जो पहले ही दो मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं. तो उत्सुकता लोगों में और बढ़ गई है. रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर फिल्म देखने की उत्सुकता जाहिर की. रितेश ने लिखा- मैंने पहले से टिकट बुक कर ली हैं.. मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म और साल की बड़ी फिल्म आ रही है. अब और नतजार नहीं कर सकता. मेरे फेवरेट स्टार शाहरुख़ और वो भी राजू हिरानी सर के साथ.. मजा दोगुना होने वाला है.

उधर सिनेम हॉल्स और थिएटर मालिकों में भी शाहरुख़ की फिल्म को लेकर गजब उत्साह है. जिसके कारण अब सालार के मेकर्स भी नाराज होते नजर आ रहे हैं. नार्थ इण्डिया में डंकी को सबसे ज्यादा शो मिले हैं. सालार (Salaar Makers Angry on PVR Inox) को डंकी की तुलना में काफी कम शो मिले जिसके बाद अब बॉक्स ऑफिस पर तूफान आना तय है.

Leave a Comment