मा’फिया डॉ’न मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाये जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. ऐसा कहा जा रहा है कि, 8 अप्रैल को यूपी पुलिस मुख़्तार को उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में शिफ्ट करने वाली है. ऐसे में अब लंबे समय बाद मुख़्तार को आखिरकर यूपी लाये जाने की खबर पर हर तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastava takes on Mukhtar) ने भी मुख़्तार को प्रदेश लाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी और तंज कसा. जाहिर है जबसे मुख़्तार को यूपी भेजे जाने का कोर्ट ने आदेश दिया है उसके बाद से हल’चल तेज हो गई है.
हाल ही में मुख्तार को कोर्ट लाया गया था, लेकिन इस दौरान वह व्हील चेयर पर बैठा नजर आया. यह वीडियो हर तरफ वायरल हो गया था और इसको देखने के बाद लोग मुख़्तार पर सीएम योगी का खौ’फ बता रहे थे.
राजू बोले मुख़्तार को बांदा जेल नहीं काशी लाना चाहिए
हाल ही में लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान राजू ने पत्रकारों से बातचीत में इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू ने कहा- योगी जी का अभिनंदन करूंगा, मुख्तार के ससुराल वालों को पंजाब भेज दिया है। पुलिस गई है उनको लाने।
गुजरात वाले कहते हैं “कुछ दिन गुजारो गुजरात में” हम कहते है कि मुख्तार म’रने तक गुजारों बांदा जेल में। बल्कि बांदा क्यों ले जा रहे हो, काशी लाकर मोक्ष प्राप्त कर जाना चाहिए। वह कहते हैं- 8 तारीख को मुख्तार आएगा। जिसने गलत किया, वो क्रि’मि’नल है। उसको स’जा होनी ही चाहिए। ऐसे में अब देखना होगा की मुख़्तार को यूपी लाये जाने के बाद क्या माहौल देखने को मिलता है.
सरकार रोजगार का सृजन कर रही है
यही नहीं राजू ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर कहा कि, उसके बनते ही सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। 1200 एकड़ में प्रोजेक्ट चल रहा है। एकेडमी का भी प्रपोजल है। फाइव स्टार होटल और गार्डन भी रहेगा। कानपुर और वाराणसी में भी भविष्य में मिनी फिल्म सिटी बनेगा। काशी में बहुत परिवर्तन हुआ हैं। बाबा का दर्शन अब आसानी से हो जाता है।