Video: गाजीपुर बॉर्डर पहुंची UP पुलिस..मंच पर चढ़ गए टिकैत, कहा-मैं यही फां’सी लगा लूंगा, लेकिन

पुलिस द्वारा राकेश टिकैत को नोटिस भेजे जाने के बाद से गाजीपुर बॉर्डर पर हल’चल काफी तेज देखने को मिल रही है. बीती रात जहां गाजीपुर बॉर्डर पर लाइट कनेक्शन का’ट दिया गया. तो वहीं आज सुबह से ही भारी फ़ोर्स वहां तैनात है और इस बीच जैसे ही पुलिस बल मंच के पास पहुंचा उसके बाद टिकैत काफी गुस्से में नजर आये और उन्होंने मंच पर चढ़कर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, अगर यहां कुछ भी हुआ तो इसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी। टिकैत ने आगे कहा- मैं पुलिस के सामने सरें’डर नहीं करूंगा।

बता दें कि, सिंघु बॉर्डर के आसपास भी आज कई लोग पहुंचे थे और उन्होंने किसानों के खिलाफ भी मोर्चा खोला. उन लोगों ने खुद को आसपास के गांव का बताते हुए लाल किले वाली घट’ना को लेकर नाराजगी जाहिर की. लेकिन पुलिस अब काफी ए’क्शन में नजर आ रही है और पुलिस ने किसानों को हटने के लिए नोटिस दिया है.

टिकैत बोले- मैं फां’सी लगा लूंगा लेकिन सरें’डर नहीं करूंगा

बता दें कि, बॉर्डर के आसपास भारी फ़ोर्स भी तैनात कर दी गई है. पुलिस के साथ ही अर्ध सैनिक बल भी मौजूद हैं. ऐसा लग रहा है कि, गृह मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद बड़ा ए’क्शन हो सकता है. इस बीच गांव वालों ने भी अब किसानों का विरोध शुरू कर दिया और कहा कि, हम तिरंगे का अप’मान नही सहेंगे।

टिकैत बोले- मैं फांसी लगा लूंगा लेकिन सरेंडर नहीं करूंगा

दरअसल जैसे ही पुलिस बल मंच के पास पहुंचा तो टिकैत काफी भड़’क गए और इसके बाद उन्होंने मंच पर चढ़कर कहा कि, वह वापस नहीं जायेंगे। टिकैत ने आरोप लगाया कि, वहां पर भाजपा के एक विधायक अपने कई सौ साथियों के साथ भी वहां आ गए हैं और उनके साथी किसानों को मा’र रहे हैं. इसको लेकर टिकैत ने गुस्सा जाहिर करते हुए आ’क्रो’श दिखाया और मंच पर चढ़कर एलान किया कि, वह सरें’डर नहीं करेंगे। आपको बता दें कि, पहले टिकैत ने कहा था कि, वह पुलिस के साथ बातचीत करने को तैयार हैं.

टिकैत का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/news24tvchannel/status/1354778263478919168

सिंघु बॉर्डर खाली कराने पहुंचे गांव वाले !

बता दें कि, इससे पहले सिंघु बॉर्डर से भी कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें हजारों लोग पहुंचे थे और सभी हाथ में तिरंगा लिए हुए नजर आ रहे थे. वहां पहुंचे लोगों ने खुद को आसपास के गांव का बताते हुए मांग की है कि, बॉर्डर को जल्द से जल्द आंदो’लनका’री खाली कर दें। वीडियो में लोग सिंघु बॉर्डर पर ‘खाली करो जगह’ की नारेबाजी हो रही है।

आंदोलन’कारियों के बीच पहुंचे स्थानीय लोग तिरंगा लिए हुए थे और लगातार नारेबाजी करते रहे। लोगों का कहना है कि धरना दे रहे लोगों की वजह से उन्हें भारी परेशा’नियों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर पर पहुंचने वाले लोग आसपास के गांव से आये हैं.

ग्रामीणों ने धरना दे रहे किसानों को चेता’वनी दी है कि अगर इस जगह (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) को खाली नहीं किया गया तो वे शुक्रवार को फिर से यहां हजारों की संख्या में आएंगे। किसानों ने कहा कि 26 जनवरी की घट’ना बर्दा’श्त नहीं है। तो दूसरी तरफ बॉर्डर पर फ़ोर्स भी तैनात कर दी गई है. इसमें पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान भी शामिल हैं.

भारतीय किसान यूनियन ने खत्म किया आंदोलन

दिल्ली-नोएडा स्थित चिल्‍ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भानू गुट ने भी धरना ख’त्‍म करने का एलान कर दिया है। इसके साथ ही वीएम सिंह के ग्रुप ने भी लाल किले पर दूसरे रंग का ध्‍वज फहराए जाने के विरो’ध में आंदोलन खत्‍म किया है। भानू गुट ने इसे गलत बताते हुए धरना ख’त्‍म करने के लिए कोर कमेटी की बैठक जिसके बाद यह धरना खत्‍’म किया।

भानु ग्रुप चिल्ला बॉर्डर पर बैठा था जिन्होंने लाल किले में हुए हंगा’मे पर नाराजगी जताते हुए इस आंदोलन को खत्म करने का एलान किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि, कृषि कानून के खिलाफ उनकी ल’ड़ा’ई जारी रहेगी। वह खत्म नहीं हुई है, बस उन्होंने अपना आंदोलन खत्म किया है और पीछे हटने की बात कही है.

Leave a Comment