जींद में महापंचायत कर रहे थे राकेश टिकैत, अचानक भर भराकर गिर पड़ा मंच..वायरल हो रहा वीडियो

कृषि कानून को लेकर दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. अब किसानों के समर्थन में कई बड़े लोग सामने आ रहे हैं और एक एक करके कई बड़े नेता भी खुलकर समर्थन में उतर आये हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी लगातार लोग किसानो के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर इस वक्त किसान आंदोलन बिंदु बन चुका है. वहीं दूसरी तरफ राकेश टिकैत किसानों के सबसे बड़े नेता के रूप में उभर कर सामने आये हैं. इस बीच आज टिकैत हरियाणा के जींद में एक महापंचायत में पहुंचे थे. इस दौरान जब वह वहां पहुंचे और मंच पर पहुंचे तो उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

लेकिन इस दौरान देखते ही देखते अचानक मंच भर भराकर गिर पड़ा. वहीं अब इस घट’ना का वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

मंच पर हो रहा था स्वागत, तभी गिर गया मंच

जी हां दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को अब नया रूप मिलता नजर आ रहा है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या बढ़ने के साथ ही लगातार यहां नेताओं के आने का सिलसिला भी जारी है. इन सब के साथ ही जगह-जगह किसानों की महापंचायत भी हो रही है.

जींद में भी आज महापंचायत बुलाई गई थी. यहां पर खुद राकेश टिकैत भी पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने और उनका स्वागत हो रहा था कि तभी मंच गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि, जींद में बुलाई गई महापंचायत में मंच पर भीड़ होने की वजह से यह गिर पड़ा। मंच पर मौजूद राकेश टिकैत सहित सभी किसान नेता गिर पड़े। जींद के कंडेला गांव में आयोजित मंच पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मंच पर भीड़ काफी अधिक बढ़ गई और क्षमता से अधिक लोगों के आने की वजह से यह गिर पड़ा।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1356893183955791872

सभी लोग हैं सुरक्षित

वहीं अब इस घट’ना का वीडियो भी काफी चर्चा में बना हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है उसमे आप देख सकते हैं कि, टिकैत मंच पर खड़े नजर आ रहे हैं.

महापंचायत के दौरान मंच से गिरे राकेश टिकैत

इस दौरान कई बड़े किसान नेता भी मौजूद हैं और वह टिकैत को माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं कि, इसी बीच अचानक पूरा मंच ही गिर पड़ता है. बहरहाल बताया जा रहा है कि, मंच गिरने पर भी सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी को गं’भीर चो’ट नहीं आई है.

महापंचायत में क्या क्या हुआ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महापंचायत जींद के कंडेला गांव में आयोजित हुई, जिसमें कई खाप नेताओं ने भी भाग लिया। इसका आयोजन टेकराम कंडेला की अगुवाई में सर्व जातीय कंडेला खाप ने किया था।

जींद में महापंचायत में उमड़े किसान

जींद महापंचायत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन को समर्थन देने के लिए महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान जुटे। महापंचायत में करीब 50 खापों के हजारों की तादाद में लोग पहुंचे।

Leave a Comment