किसान आंदोलन को अभी तक देश के लोगों का समर्थन मिल रहा था. लेकिन जबसे रियाना और अन्य विदेशी लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किया है उसके बाद से हर तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई है. रियाना द्वारा ट्वीट किये जाने के बाद यह ग्लोबल लेवल पर चर्चा का विषय बना हुआ है. तो वहीं आज रियाना के किसान आंदोलन का समर्थन करने पर राकेश टिकैत (Rakesh tikait react on Rihanna tweet) का बयान भी सामने आ गया है. दरअसल आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिकैत ने आंदोलन के आगे की रणनीति और 6 फरवरी को चक्का जाम करने समेत कई सवाल का जवाब दिया।
इस दौरान एक पत्रकार ने राकेश टिकैत से सवाल किया कि, विदेश से जो समर्थन मिल रहा है उसपर आपकी क्या प्रतिक्रिया है. इसपर टिकैत ने बड़ी बात कही जो अब हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. तो आइये आपको बताते हैं कि, राकेश टिकैत ने विदेशी कलाकारों से मिल रहे समर्थन पर क्या क्या कहा है.
टिकैत ने रियाना के ट्वीट पर क्या कहा?
इंटरनेशनल सिंगर और अभिनेत्री रियाना द्वारा किसान आंदोलन को लेकर किया गया एक ट्वीट इन दिनों दुनिया भर में चर्चा में बना हुआ है. इसी बीच अब राकेश टिकैत (Rakesh Tikait react on Rihanna tweet) का भी इसको लेकर ब्यान सामने आ गया है. दरअसल टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान पत्रकार ने रियाना और ने विदेशी कलाकारों से मिल रहे समर्थन पर प्रतिक्रिया मांगी।
टिकैत ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- पहली बात तो यह है कि, मैं किसी रियाना को जनता नहीं हूं और न मुझे पता है कि, विदेशी कलाकार क्या कह रहे हैं. वह कहते हैं कि, मुझे नहीं पता है इस बारे में, ऐसे में मैं कुछ नहीं बोलूंगा। अगर बोलूंगा तो फिर तमाम बातें बनेंगी। फिर एक पत्रकार सवाल करता है कि, विदेशी कलाकरों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर आपकी क्या राय है.
टिकैत कहते हैं कि, देखिये मैं उनको जनता नहीं हूं, लेकिन अगर कोई विदेशी कलाकार हमारा समर्थन कर रहा है तो इसमें गलत बात क्या है. वह कुछ यहां से कुछ ले जा रहा है. समर्थन तो जो कर रहा है उसका शुक्रिया है.
टिकैत का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ABPNews/status/1357302322146070533
मिया खलीफा ने किसानों के समर्थन में क्या लिखा था?
बता दें कि, किसान आंदोलन और किसानों के समर्थन में अब लगातार विदेशी हस्तियों के ट्वीट आ रहे हैं. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग ने ट्वीट किए थे. इसके बाद मिया खलीफा ने भी भारतीय किसानों के साथ खड़े होने की बात कही है. मिया ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मानवाधिकार उल्लं’घनों पर ये चल क्या रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट का’ट दिया है?!’
इसके बाद मिया खलीफा ने किसानों के आंदोलन की एक फोटो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया। मिया ने तंज भरे अंदाज में लिखा, ”पेड एक्टर्स..मुझे उम्मीद है कि पुरस्कारों के मौसम में उनकी अनदेखी कतई नहीं की जाएगी. मैं किसानों के साथ हूं..” वहीं अब देखते ही देखते मिया का ट्वीट हर तरफ वायरल हो गया है और हर कोई इसपर प्रतिक्रिया दे रहा है.
रिहाना के ट्वीट के बाद विदेश से लोग कर रहे किसानों का समर्थन
दुनिया की सबसे मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था। इसके बाद तो मानों सोशल मीडिया पर भू’चाल सा आ गया. फिर एक के बाद एक अब विदेश की कई मशहूर हस्तियां किसानों के समर्थन में उतर आई हैं.
वहीं अब इंटरनेशनल लेवल पर किसान आंदोलन को हवा मिलता देख सोशल मीडिया पर लोग दो गु’टों में बंटते नजर आ रहे हैं. एक तरफ लोग रिहाना के ट्वीट की जमकर सराहना कर रहे हैं. तो वहीं कई लोग रिहाना को भारत के मुद्दों पर दखल न देने की बात कह रहे हैं. बहरहाल अब किसान आंदोलन का मुद्दा विदेशों में भी जोर पकड़ता नजर आ रहा है. जाहिर है रिहाना ने इस मुद्दे को उठाया है और उनके ट्विटर पर 100 मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं. ऐसे में अब उनके फैन्स के साथ ही कई अन्य स्टार्स भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.