कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. अब इस आंदोलन को एक नई ऊर्जा सी मिलती नजर आ रही है और सिंघु और टिकरी से अधिक गाजीपुर बॉर्डर पर हल’चल तेज है. किसानों की संख्या बढ़ने के साथ ही गाजीपुर पर राकेश टिकैत से मिलने आने वाले नेताओं की संख्या भी बढ़ रही है. वहीं राकेश टिकैत अब देश भर में एक बड़े किसान नेता के तौर पर उभरकर सामने आ गए हैं.
वह आज हर किसान की आवाज बन गए हैं, इसके साथ ही अब गाजीपुर बॉर्डर पर नेताओं का भी जमावड़ा लग रहा है. लगातार मिल रहे भारी समर्थन से अब टिकैत भी अब जोश से भर गए हैं और उन्होंने आंदोलन को और तेज होने की बात कही.
टिकैत बोले- मैं रोने वाला इंसान नहीं हूं
वहीं हाल ही में उन्होंने अपने उस पल के बारे में भी बात की जब उनका भावुक होने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ. दरअसल टिकैत मंच से किसानों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने उस वीडियो को लेकर कहा कि, वह रो नहीं रहे थे. वह रोने वाले इंसना नहीं हैं, वह तो उनकी आंखों से खतों का पानी निकल आया था. यानि वह किसानों को लेकर भावुक हुए जो आंसू के रूप में आंखों से निकल आया. टिकैत कहते हैं- यह किसान की पगड़ी का सवाल है अब यह आंदोलन और तेज होगा।
जाहिर है उस दिन के बाद से आज गाजीपुर बॉर्डर पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है और टिकैत भी जोश से भरे हुए हैं. एक के बाद एक बड़े नेताओं का उनका समर्थन मिल रहा है. जयंत चौधरी, अभय चौटाला, दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया से लेकर कई नेता टिकैत के पास पहुंच चुके हैं. उन्होंने टिकैत और किसानों का खुला समर्थन किया है. वहीं टिकैत ने लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा – हमारा साथ देने के लिए शुक्रिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा में है जिसमे आप टिकैत का पूर बयान सुन सकते हैं.
राकेश टिकैत का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.youtube.com/watch?v=NtdOhuLul8k&feature=youtu.be
किसानों से की शांति बनाये रखने की अपील
इस वीडियो में वह मीडिया का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने किसान भाइयों से भी अपील करते हुए कहा कि, आप लोग शांति से आंदोलन को चलाएं. टिकैत ने इस दौरान बड़ा एलान करते हुए कहा कि, यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा। वहीं बीते दिन प्रधानमंत्री द्वारा बात करने का प्रस्ताव दिए जाने को लेकर टिकैत ने कहा कि, वह भी पूरी तरह से सरकार से बात करने को तैयार हैं.
टिकैत ने इस दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, मैं सभी पार्टी के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. वह कहते हैं हमारा साथ भाजपा वालों ने भी दिया है, भाजपा के पदाधिकारी हमे कंबल भिजवा रहे हैं, चीनी से लेकर खाने का सामान भिजवाया। लेकिन उन्होंने मुझसे नाम न बताने की अपील कि. टिकैत कहते हैं कि, मैं आपसे वादा करता हूं मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. बस सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.
मैंने भी भाजपा को ही वोट दिया था- टिकैत
बता दें कि, इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का भावुक पल वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि, देखते ही देखते गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का जमा’वड़ा बढ़ गया।
टिकैत ने भावुक होते हुए कहा था- उन्होंने भाजपा को ही वोट दिया था और आज उनको यह दिन देखना पड़ रहा है. टिकैत कहते हैं- मैंने सिर्फ भाजपा को वोट दिया मेरी पत्नी ने किसी और को दिया और आज वही पार्टी हमारे साथ इस तरह की हर’कत कर रही.