किसानों का आंदोलन दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर चल रहा था. लेकिन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के बाद से काफी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है. जहां एक तरफ 40 किसान संगठनों में से 2 लोगों ने खुद को इस आंदोलन से अलग कर लिया है. तो वहीं बीती रात गाजीपुर बॉर्डर पर फ़ो’र्स का पह’रा देखने को मिला. इसके बाद टिकैत का भावुक पल देख हजारों किसान रात में ही गाजीपुर पहुंच गए.
टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, वह कभी भी किसी पार्टी के बारे में नहीं बोलते हैं. लेकिन आज वह काफी दु’खी हैं, जिस तरह से पुलिस ने उनके साथियों को परे’शान करने की कोशिश की उससे वह काफी दु’खी हैं.
टिकैत बोले- मैंने भाजपा को वोट दिया और आज यह सब हो रहा
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का भावुक पल वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि, देखते ही देखते गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का जमा’वड़ा बढ़ गया। टिकैत ने भावुक होते हुए कहा- उन्होंने भाजपा को ही वोट दिया था और आज उनको यह दिन देखना पड़ रहा है. टिकैत कहते हैं- मैंने सिर्फ भाजपा को वोट दिया मेरी पत्नी ने किसी और को दिया और आज वही पार्टी हमारे साथ इस तरह की हर’कत कर रही.
टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, वह ग’द्दा’री का तम’गा लेकर तो यहां से नहीं जाएंगे। वह तब तक यही बैठेंगे जब तक सरकार अब कृषि कानून वापस नहीं ले लेती है. टिकैत ने आरोप लगाया था कि, उस दौरान वहां भाजपा के विधायक भी अपने लोगों के साथ आ गए थे. बाद में बॉर्डर पर एक तरफ किसानों की संख्या बढ़ने लगी और पुलिस वापस जाने लगी.
बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/news24tvchannel/status/1354805540367417351
मुजफ्फरनगर में किसानों की हुई महापंचायत
बता दें कि, बीते दिन गाजीपुर पर जो कुछ भी हुआ और उसके बाद राकेश टिकैत का भावुक होना। लोगों के दिल को छू गया, जो किसान अपने घर की ओर लौट गए थे वह सब वापस अब टिकैत को समर्थन करने गाजीपुर पहुंच गए हैं. वहीं इस घट’ना के बाद राकेश टिकैत के गांव में रात से ही पंचायत जारी है और इसके बाद लोग गाजीपुर की ओर निकल पड़े.
वहीं खबर हे कि, किसान महापंचायत को लेकर वेस्ट यूपी में पुलिस हाई’अल’र्ट पर है। मुज़फ्फरनगर प्रशासन नरेश टिकैत को मनाने में जुटा है। जिला प्रशासन महापंचायत स्थ’गित करने की अपील कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत की अगुवाई में मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में महापंचायत हुई.
राकेश टिकैत के भाई ने की महापंचायत
दरअसल, नरेश टिकैत ने पंचायत कर आसपास के किसानों से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने का अह्वान किया। नरेश टिकैत ने ट्वीट कर किसानों से सभी हाईवे पर टेंट लगाने की बात कही है। दूसरी ओर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दिल्ली जाने वाले हाईवे पर निग’रानी बढ़ा दी है।
दूसरी तरफ अब गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगतार बढ़ रही है. हरियाणा की खाप पंचायत भी एक्टिव है, तो वहीं राजनीतिक दलों ने भी खुलकर टिकैत का समर्थन का एलान कर दिया है.