मंच से उठकर अचानक सड़क पर फावड़ा चलाने लगे राकेश टिकैत, मीडिया के कैमरों ने चारों तरफ से घेर लिया

कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. लेकिन अब गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र बन चुका है. शुरुआत में जहां सिंघु और टिकरी बॉर्डर केंद्र बिंदु थे वो अब बदल चुका है. राकेश टिकैत अब देश भर के किसानों के लिए एक बड़े नेता के तौर पर सामने आ रहे हैं. लगातार बड़े बड़े नेताओं का गाजीपुर पहुंच कर टिकैत और किसानों का खुलकर समर्थन करने का सिलसिला भी जारी है. इस बीच कल चक्का जाम वाले कार्यक्रम से पहले राकेश टिकैत का एक वीडयो काफी चर्चा में बना हुआ है जिसमे वह सड़क पर फावड़ा चलाते नजर आ रहे हैं.

टिकैत के इस वीडयो को देखकर हर कोई हैरान है. लोगों को समझ नही आ रहा है कि, आखिर अब वह क्या करने जा रहे हैं. वहीं जब वह सड़क पर फावड़ा चला रहे थे यह देखते ही वहां मीडिया कर्मी इकठ्ठा हो गए और टिकैत को चारों ओर से मीडिया के कैमरों ने घेर लिया।

गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने शुरू कर दी खेती?

राकेश टिकैत अब किसान आंदोलन और किसानों के सबसे बड़े नेता बन चुके हैं. उनका प्रभुत्व आप इसी से समझ सकते हैं कि, विपक्ष का लगभग हर बड़ा नेता एक एक करके उनसे मुलाकात का रहा है और उनको खुला समर्थन का एलान किया है.

इस बीच अब राकेश टिकैत का एक वीडियो काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है जिसमे वह सड़क पर फावड़ा चलाते नजर आ रहे हैं. दरअसल मामला कुछ यह था कि, जिस जगह पर पुलिस ने कील गड़वा दी थीं उसको कल हटा लिया गया था. इसके बाद टिकैत ने आज बॉर्डर के करीब उसी जगह पर कई ट्रक मिट्टी गिरवा दी. इसके बाद राकेश टिकैत वहां पर फावड़ा लेकर पहुंचे और उसको बराबर करते नजर आये. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, पुलिस ने इस जगह कील लगाई थी. तो अब हम इस जगह पर खेती करना शुरू करेंगे और यहां पर फूल लगाएंगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.

वहीं किसानों की तरफ से कल यानि 6 फरवरी को देश भर में चक्का जाम का एलान किया गया है. हालांकि दिल्ली में यह नहीं होगा, बाकि शहरों में किसान तीन घंटे के लिए चक्का जाम करेंगे। अब देखना होगा कि, आखिर किसानों द्वारा किये जा रहे इस चक्का जाम का सरकार पर कितना असर पड़ता है.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/news24tvchannel/status/1357648816812429313

अक्टूबर तक आंदोलन चलने की बात कह चुके हैं टिकैत

आपको बता दें कि, टिकैत के उस भावुक होने वाले वीडियो के बाद से आंदोलन की दिशा पूरी तरह से बदली नजर आ रही है. टिकैत किसानों के सबसे बड़े नेता के तौर पर सामने आ गए हैं और वह मुखर होकर सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हाल ही में टिकैत ने कहा था कि, अगर सरकार ने तब भी बात नहीं मानी तो देशव्यापी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी.

अक्टूबर तक आंदोलन चलने की बात कह चुके हैं टिकैत

यही नहीं टिकैत ने आंदोलन को अक्टूबर तक चलने की बात कही है, उन्होंने कहा कि, अब यह आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद आगे की तारीख़ बता दी जाएगी।

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालेंगे. भाकियू नेता ने साफ तौर पर कहा कि सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए. वह कहते हैं कि, सरकार किसानों की बातें नहीं मानती है तो वह ट्रैक्टर रैली निकलेंगे।

Leave a Comment