कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 5 महीने से जारी है. किसानों का गुस्सा भाजपा सरकार के खिलाफ भी काफी देखने को मिलता रहता है. बंगाल चुनाव के समय भी किसान नेता वहां जाकर पार्टी के खिलाफ चुनाव करते नजर आये थे. तो इस बीच अब राकेश टिकैत (Rakesh Tikait takes on BJP) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- भाजपा बंगाल में हारी है, अब हम उत्तर प्रदेश में भी इनको हराएंगे। इस बयान के सामने आने के बाद यह काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग भी इसपर प्रतिक्रिया दे रहे.
गौरतलब है कि, केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली के सिंघु और टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के अलावा हरियाणा के कई स्थानों पर भी पिछले 5 महीने से भी अधिक समय से धरना दे रहे हैं।
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait takes on BJP) पिछले काफी समय से मोदी सरकार पर हम’लावर नजर आ रहे हैं. वह हर मुद्दे पर मोदी सरकार और भाजपा को निशाने पर लेते हैं. वहीं बंगाल में भाजपा की हार के बाद से टिकैत काफी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच अब टिकैत ने न्यूज 24 चैनल संग खास बातचीत में बड़ा बयान दे दिया।
दरअसल टिकैत का कहना है कि, बंगाल में चुनाव हारने के बाद अब किसान भाजपा को उत्तर प्रदेश में भी हराएंगे। टिकैत ने कहा- भाजपा अभी बंगाल में हारी है, अब हम पार्टी को उत्तर प्रदेश में भी हराने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ टिकैत ने कोरोना को लेकर भी बात की और कहा कि, हमारे आंदोलन की वजह से कोरोना नहीं फ़ैल रहा है. यही नहीं टिकैत ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि, वह 26 मई को सरकार के खिलाफ ‘काला दिवस’ मनायेंगे। इसके साथ ही भाजपा को हराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
दरअसल कुछ दिन पहले किसानों पर आरोप लगाए गए थे कि, इनकी वजह से कोरोना फ़ैल रहा है. इसपर टिकैत कहते हैं कि, हमारी आंदोलन से कोरोना नहीं फ़ैल रहा. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर ने भी आरोप लगाते हुए कहा था कि, इस आंदोलन की वजह से राज्य के कई शहरों में कोरोना फैला है. इसपर टिकैत कहते हैं कि, मुख्यमंत्री को आरोप लगाने की बजाए काम कराना चाहिए। हर जगह सैनिटाइजेशन कराएं, सफाई कराएं लोगों को मास्क बांटे।
टिकैत का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/news24tvchannel/status/1393463700648992771
टिकैत कहते हैं कि, सरकार को तो बस एक बहना ही चाहिए। बाकी हम लोग तो सभी नियमों का पालन कर रहे हैं, मास्क लगाकर, सैनिटाइजेशन का इतेमाल सब कुछ हो रहा है. यह सब सिर्फ भाजपा को बहाना चाहिए, लेकिन हम हटेंगे नहीं।