जोमेटो डिलीवरी बॉय से जुड़ा एक प्रकरण इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. बैंगलुरू की एक महिला हितेशा ने आरोप लगाया था कि डिलीवरी ब्वॉय (Rakhi Sawant Support Zomato Boy) ने खाना देरी से पहुंचाने की शिकायत करने पर उनपर हम’ला कर दिया था और मा’रपी’ट में उनकी नाक पर गहरा ज’ख्म दे दिया था। इसके बाद दोनों की तरफ से सोशल मीडिया पर अपने बयान साझा किये गए जिसके बाद लोगों ने डिलीवरी बॉय का समर्थन किया।
आम लोगों से लेकर फिल्म स्टार्स भी कामराज का स्पोर्ट कर रहे हैं. इस कड़ी में अब राखी सावंत ने भी बड़ी बात कहते हुए उनका समर्थन किया है.
राखी बोलीं- सबकी इज्जत करो, कल को वो पीएम बन गया तो
इस पूरे मामले में डिलीवरी बॉय द्वारा महिला के खिलाफ केस दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस हितेशा के खिलाफ जांच में जुट गई थी। सहानुभूति बटोरने के लिए वीडियो वायरल करने वाली हितेशा को ये केस कामराज पर झूठा आरोप लगाने और मा’रपी’ट करने के लिए अब भारी पड़ गया है। इस मामले में कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रया दी है। अब राखी सावंत ने टिप्पणी की है।

बॉलीवुड की ड्रामा गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant Support Zomato Boy) ने जोमैटो बॉय कामराज मामले में ऐसा बयान दिया है जो अब हर तरफ चर्चा में बना हुआ है. दरअसल उन्होंने एक पैपराजी के सवाल के जवाब में काफी कुछ कहा। राखी सावंत बोलीं ‘मुझे लगता है कि जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय के साथ अ’न्या’य हुआ है। मैं बहुत दुखी हूं।’ राखी मजाकिया अंदाज में कहती हैं, सभी का सम्मान करना चाहिए, कल को वो जोमेटो बॉय प्रधानमंत्री बन जाये।
सभी की इज्जत करनी चाहिए, वो हमारे घर पर खाना पहुंचाते हैं
सोशल मीडिया पर वायरल भियानी नाम के एक इंस्टाग्राम पेज से राखी का यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें राखी ने कहा कि ये ऑनलाइन फूड डिलीवरी वाले आपकी भूख मिटाते हैं। इनकी इज्जत करो। इनसे प्यार करो। क्योंकि कोरोना के समय में भी वो घर से बाहर निकलकर लोगों को खाना पहुंचाते रहे। इन्हें एक गिलास पानी के लिए पूछो। मैं भी पूछती हूं। मेरे घर कोई डिलीवरी ब्वॉय खाना पहुंचाने आता है तो मैं उसको पानी पिलाती हूं।

राखी सावंत ने कहा कि हर एक व्यक्ति का सम्मान करो। क्योंकि किसी को ये नहीं पता कि कल को कौन प्रधानमंत्री बन जाए। इसलिए हर किसी की इज्जत करो। हम किसी को कुछ नहीं दे सकते, लेकिन प्यार तो दे ही सकते हैं। इसके पैसे नहीं लगते। इतना कहकर राखी ने साफ किया कि कामराज के साथ हुए व्यवहार के लिए दुखी हैं।
राखी का बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.instagram.com/p/CMmPE2kH-Hg/?utm_source=ig_embed
डिलीवरी बॉय की सफाई के बाद समर्थन में उतरे थे लोग
बता दें कि कामराज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके बताया था कि हितेशा द्वारा उसपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। कामराज ने दावों का खं’डन किया और कहा था कि महिला ने उसपर हम’ला करने की कोशिश करते हुए खुद को घा’यल कर लिया।

वहीं, इस मामले में जोमैटो की तरफ से कहा गया कि कंपनी ने कामराज को निलंबित कर दिया है। हालांकि, उसकी कानूनी फीस के लिए भुगतान किया जा रहा है। साथ ही हितेशा के इलाज का खर्च भी कंपनी वहन कर रही है।